SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 302
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नीति वाक्यामृतम् कल्याण की प्राप्ति और अकल्याण का परिहार पुरुष के पुरुषार्थ से ही प्राप्त होती हैं । -- विशेषार्थ सुख शान्ति प्रदाता एवं दुःख और अशान्ति देने वाली वस्तुओं की प्राप्ति व अप्राप्ति दोनों ही पुरुषार्थ के आश्रित हैं । सारांश यह है कि जीवनोत्थान एवं सुखोत्पादक वस्तुओं का पाना कठिन होने पर भी नीतिवान सत्पुरुष अपने पुरुषार्थ से उन्हें आसानी से पा लेता है । इसी प्रकार अवनति कारक कारणों का परिहार भी वह सरलता से करने में समर्थ हो जाता है । दुःखों के नाश करने की शक्ति जितेन्द्रियता है । नीतिज्ञ पुरुष जितेन्द्रिय होता है । अतः उसे स्वयं सामर्थ्य उपलब्ध हो जाती है । वादरायण ने भी लिखा है : हितं वाप्यथवानिष्टं दुर्लभं सुलभं च वा I आत्मशक्तयाप्नयान्मर्त्यो हितं चैव सुलाभदम् ॥ अर्थ :- उद्योगी पुरुष दुर्लभ होने पर भी लाभदायक वस्तु को युक्तिपूर्वक प्राप्त कर लेता है । एवं अहितकारक सुलभ होने पर भी त्याग देता है । तथा लाभदायक, हितकारक कार्य में ही प्रवृत्ति करता है । अतः सम्यक् पुरुषार्थ करना चाहिए | 162 | मनुष्य का कर्त्तव्य -- अकालसहं कार्यमद्यस्वीनं न कुर्यात् |163॥ अन्वयार्थ :- ( अद्यस्वीनम् ) आज ही करने योग्य (कार्यम्) कार्य को ( अकालसहम् ) विलम्ब (न) नहीं (कुर्यात्) करे 1163॥ पाठान्तर - 'अकालसहं कार्यं यशस्वी विलम्बेन न कुर्यात् " यह पाठ विशेष अच्छा है, इसका अर्थ है "कीर्ति की कामना रखने वाले मनुष्य को शीघ्र करने योग्य कार्य विलम्ब से नहीं करना चाहिए || चारायण विद्वान ने भी लिखा है: : यस्य तस्य हि कार्यस्य सफलस्य विशेषतः । क्षिप्रमक्रियमाणस्य कालः पिवति तत्फलम् ॥7॥ अर्थ :- विशेष सफलता करने वाले कार्य को यदि शीघ्र न किया जावे तो समय काल उसके फल को पी जाता है । अर्थात् विलम्ब करने से कार्य सिद्ध नहीं होता । समय चूकने पर कार्य का दोष : कालातिक्रमान्नखच्छेद्यमपि कार्यं भवति कुठारच्छेद्यम् 1164 ॥ अन्वयार्थ : (काल) समय (अतिक्रमात् ) उल्लंघन होने से (नखच्छेद्यम्) नाखून से काटने वाला (अपि) भी (कार्यम्) कार्य (कुठारच्छेद्यम्) कुल्हाड़ी से काटने योग्य (भवति) हो जाता है । प्रत्येक कार्य समयानुसार करना चाहिए । समय चूकने पर लघु कार्य भी अति भारी हो जाता है । 255
SR No.090305
Book TitleNiti Vakyamrutam
Original Sutra AuthorSomdevsuri
AuthorNathulal Jain, Mahendrakumar Shastri
PublisherDigambar Jain Vijaya Granth Prakashan Samiti
Publication Year
Total Pages645
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy