SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 47
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ * नीतिवाक्यामृत (A) का पात्र':-- स्वामी के अनुकूल चलनेवाले, प्रतिभाशाली, चतुर और कर्त्तव्यमें निपुण सेवकोंको हा गया है ॥२॥ कामपात्र :- इन्द्रियजन्य सुखका अनुभव करनेवाले मनुष्यों का मन जिसके शरीरके स्पर्शसे सुख ता है ऐसी उपभोग योग्य कमनीय कामिनीको विद्वानोंने कामपात्र कहा है || ३ || के मुय कार्यपात्र लौकिक प्रयोजनोंकी सिद्धि और ४) बशिष्ट कहा है कि हाताको धर्म (अपनी स्त्री) दोनों लोकोंके सुख देता है ||४|| २३ विशद विषेचन :- इन्हीं आचार्यश्रीने यशस्तिलक में पात्रोंके पांच भेद बताये है जो विशेषहै!. समग्र जैन सिद्धान्तका विद्वान् चाहे वह गृहस्थ हो या सुनि ), श्रावक ( प्रतिमारूप चरित्रधमंको माता व श्रावक ), साधु (मुनिराज ), आचार्य और जैनशासन की प्रभावना करनेवाला विद्वान इस प्रकारके पात्र विद्वानों ने माने हैं ||१|| पाँचों पात्रोंको दान देनेका विधान किया गया है, परन्तु विस्तार के भय से हम लिखना 1 विषयमें दूसरोंका मत संग्रह करते हैं : "एवं कीर्तिपात्रमपीति केचित् ||१३|| :- कुछ नीतिकारोंने उक्त पात्रोंके सिवाय कीतिपात्र ( जिसको दान देनेपर दाताको संसार में को भी दान देने योग्य पात्र बताया है ||१३|| [ नोट: :- यह सूत्र नीति की संस्कृत टीका पुस्तक में नहीं है किन्तु मु० मूत्र पुस्तकसे संग्रह है ] भय जिन कारणों मे मनुष्यकी कीति दूषित होती है उसे बताकर कीर्तिके कारणका निर्देश करते हैं :किं तया की या वितान विभर्ति प्रतिरुद्धि वा धर्मं भागीरथी - श्री पर्वतवद्भावा. जामन्यदेव प्रसिद्ध : कारणं न पुनस्त्यागः यतो न खलु गृहीतारो व्यापिनः सनातनाश्च ॥१४॥ अर्थ :- मनुष्यकी उस कीतिसे क्या लाभ है ? अर्थात् कोई लाभ नहीं है - वह निन्ध है, जो पते अभि- अधीनमें रहनेवाले कुटुम्बियों तथा सेवकजनका पालन नहीं करती और धर्मको रोकती है- नष्ट करती है। आशय यह है कि जो मनुष्य अपने अधीन रहने वालोंका पालन पोषण १, २ देखो नोतिवाक्यामृत संस्कृत टीका पृष्ठ ११, १२ । ३ तथा च व शेष्ठ : कार्यपात्रमि स्मृतं । कामाचं निजा कान्ता लोकद्वयप्रदायके ||२॥ ४ देखो पनि श्र० ८ पृ० ४०३ ।
SR No.090304
Book TitleNitivakyamrut
Original Sutra AuthorSomdevsuri
AuthorSundarlal Shastri
PublisherGyansagar Vagarth Vimarsh Kendra Byavar
Publication Year
Total Pages454
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Literature, P000, & P045
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy