SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 524
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिशिष्ट वशवकालिक भाष्य की गाथाओं का समीकरण हाटी मागा हाटो हस्तप्रतियों में दशवकालिक नियुक्ति के साथ ही दशवकालिक भाष्य की गाथाएं मिलती हैं । हस्त आदशों में गाथाओं के आगे 'भाष्यम्' का उल्लेख नहीं मिलता है । टीका की मुद्रित पुस्तक में भाष्य गाथा का अलग से निदश किया गया है । पाठ-सपादन में हमने गाथाओं के बारे में गहराई से अनुचिंतन किया है । हाटो को मुद्रित पुस्तक में अनेक गाथाएं नियुक्ति के क्रम में प्रकाशित हैं लेकिन वे भाष्य को गाथाएं होनी चाहिए । अनेक ऐसी गाथाएं हैं, जो भाष्य के क्रम में प्रकाशित हैं पर वे नियुक्ति के क्रम में होनी चाहिए । यहां हमने उनका चार्ट प्रस्तुत कर दिया है, जिससे पाठकों को गाथा ढूढने में सुविधा हो सके । भागा बसमि माया बरामि शनि १२३३२ १९४२ १४० १२३३३ ८९।३ १२३५४ १४२ १२३१५ १४३ १२३१६ १४४ १२३७ १४५ १२३।८ १४६ १२३३१ १४७ १२३।१० ९५२ १२३।११ १७६ १०४ ४५ ANH * * * * * * * * * * * १४८ १०२ ९६२ * * ३०१२ ३०१३ १९८ ४७११ १३२ * १२०11 १२-१२ १२०१३ १२०४ १२३१ ४८१ ३० २०३ ३३ १३४ १३८ xxxx * * १.टीकाकार ने इस गाया के लिए 'आह च भाष्यकार:' का उल्लेख किया है। किंतु मुदित प्रति में 'भाष्यम्' का उल्लेख होने पर भी यह निगा के क्रमांक में है।
SR No.090302
Book TitleNiryukti Panchak
Original Sutra AuthorBhadrabahuswami
AuthorMahapragna Acharya, Kusumpragya Shramani
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year
Total Pages822
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy