SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 325
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २१२ नियुक्तिपंचक २७८. पुष्ठचंपा में गाल अपने माता-पिता के साथ जित हुआ। भार्म में तीनों को केवलज्ञान उत्पन्न हो गया । ने चंपापुरी पहुंचे । गौतम स्वामी ने भगवान् को वन्दन किया पर उन तीनों ने अन्दन नहीं किया । २७९-८१. चंपापुरी के पुण्यभद्र चैत्य में यशस्वी जगनायक भगवान् महावीर ने श्रमणों को आमंत्रित कर कहा--'आठ प्रकार के कर्मों को मथने वाले, स्वभावत: विशुद्धलेश्या वाले तथा कृतकृत्य भगवान ऋषभ की निर्वाण भूमि अष्टापद पर्वत है । वे भरत के पिता ऋषभ तीन लोक में आलोक फैलाकर यशस्वी बने । जो अष्टापद पर्वत पर आरोहण कर भगवान् की वंदना-स्तुति करता है, वह मुनि चरमशरीरी होता है। २२. वैताड्यशिखर के पास सिद्धपर्वत है । वहां साधु की हो अवस्थिति होती है, असाधु की नहीं। २८३. चरपशरीरी साधु ही उस पर्वत पर चढ़ सकता है, दूसरा नहीं । यह उदाहरण भगवान् महावीर ने दिया था। २८४. भगवान् के वचन को सुनकर प्रथितकीर्ति गौतम वहां गए और उस श्रेष्ठ पर्वत पर चढ़कर जिनभगवान् की प्रतिमाओं को वन्दना की। २८५. उस समय सर्वऋद्धिसम्पन्न वैश्रमण देव अपनी परिषद के साथ वहां आया। उसने चैत्यों की वन्दना कर भगवान गौतम को वन्दन किया। २८६. प्रथितकीति गोतम स्वामी ने वहां पुण्डरीक वृत्तात की प्रज्ञापना की और दसमभक्त (चार दिन के उपवास) के पारणे में कौडिन्य तापस को प्रवजित किया । २८७,२८८. सस श्रमण की सभा में अल्पकर्मा इंद्र ने गौतम द्वारा प्ररूपित पुगइरीक का वृत्तान्त सुना । उससे बोध प्राप्त कर वल्गुविमान से च्युत हो वह इन्द्र तुंबवन में धनगिरि की पत्नी सुनन्दा का पुत्र हुआ। २८९-९९. दत्त, कोडिन्य और शैवाल-ये तीनों तापस पांच-पांच सो परिवार के साथ अष्टापद पर्वत पर चढ़ने के लिए आए । कौडिन्य तापस चतुर्थ भक्त के पारणे में कंडू आदि सचित्त आहार करता । (वह अष्टापद के नीचे की मेखला तक ही चढ़ पाया।) दत्त तापस पारणे में अचिप्त आहार करता । (यह पर्वत की मध्य मेखला तक ही चढ़ पाया ।) तीसरा शैवाल तापस अष्टम भक्त के पारणे में शुष्क शवास का आहार करता । (वह पर्वत की उपरितन मेखला तक ही चढ़ पाया ।) गौतम स्वामी की ऋद्धि देखकर चे तीनों बिगतमोह अनगार होकर प्राजित हो गए। प्रथम तापस को झीर भोजन के चितन से, दूसरे को परिषद् देखने से तथा तीसरे को जिन भगवान के दर्शन करने से केवलज्ञान उत्पन्न हो गया। सभी गौतम के साथ भगवान महावीर को वंदना करने उपस्थित हुए । जब तीनों तापस केवली-परिषद् की ओर जाने लगे तब गौतम स्वामी ने कहा--'इधर आमो, भगवान् को वंदन करो ।' गौतम के ऐसा कहने पर भगवान् नै गौतम से कहा- 'गौतम ! ये तो कृतकृत्य हो गए है। भगवान् के बचन सुनकर गौतम दुःखी हुए। वे सोचने लगे-मुझे केवलज्ञान क्यों नहीं हो रहा है ? तब भगवान् बोले-'गौतम ! तुम मेरे चिरसंसृष्ट हो, चिरपरिचित हो, पिरकाल से अमुगल हो । जम तुम्हें देह का भेवशान होगा तब हम दोनों एक समान हो जायेंगे ।
SR No.090302
Book TitleNiryukti Panchak
Original Sutra AuthorBhadrabahuswami
AuthorMahapragna Acharya, Kusumpragya Shramani
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year
Total Pages822
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy