________________
गायाओं का समीकरण
उत्तराध्ययन नियुक्ति की गाथाएं णि और शान्त्याचार्य की टीका दोनों में मिलती है। पर प्रकाशित चूणि में गाथा का केवल संकेतमात्र हैं उसमें गाथा संख्या नहीं है । संपादन में हमने कुछ गाथाओं के बारे में विमर्श किया है अतः संपादित गाथा संख्या और टीका की गाया संख्या में कुछ अंतर होना स्वाभाविक है। पाठकों की सुविधा के लिए हम यहां संपादित गाथा एवं प्रकाशित शान्त्याचार्य की टीका में आई गाथाओं का चार्ट प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे टीका की गाया खोजने में सुविधा हो सके। संपादित
संपारित बटी
संपादित
२५