________________
AIRiविशिER -"होयर अर्थ :
यदि यह उत्पात दोषों से रहित हो तो राजा को शान्तिदायको में होते हैं एवं नगर में भी शान्ति होती है। ई अह उत्तमेहिणीया वमाणिया सोहणंतिणायव्वं। __ अहमेल्लिोत्तमा पुणदेसविणासंपरिकहंति॥११४|| अर्थ :
उत्तम पुरुष उत्पातों का अच्छीतरह से विचार करके देश के विनाश का कारण बताते हैं।
जइ बाला हिंडंता भिक्खं देहिंतिमुकुरावित्ता।
दुभिक्खभयं होहइतइसेणस्थिसंदेहो||११५|| अर्थ :
जहाँ बच्चे खेलते-खेलते रोने लगे और मुझे भीख दो ऐसा मुँह से। कहने लग जायें, उस देश में दुष्काल पड़ेगा। इसमें किसीप्रकार का सन्देह नहीं है।
प्रकरण का विशेषार्थ श्वेतप्रकाश का सात रंगों में धनुषाकार विभाजित होने को इन्द्रधनुष कहते हैं। सामान्यतः किसी भी समय एक ही इन्द्रधनुष दिखाई देता है । यद्यपि चित एक साथ दो इन्द्रधनुष भी दिखाई देते हैं।
इन्द्रधनुष में किस रंग का बाहुल्य है ? इन्द्रधनुष कौनसी दिशा, में दृष्टिगोचर हो रहा है ? इन्द्रधनुष का आकार कैसा है ? आदि बातों
को देखकर शुभाशुभ फल जाने जा सकते हैं। ॐ इन्द्रधनुष के रंगों का प्रभाव बताते हुए आचार्य श्री भद्रबाहु जी लिखते हैं -
इन्द्रायुधं निशिश्वेतं, विप्रान् रक्तं च क्षत्रियान्। निहन्ति पीतकं वैश्यान् , कृष्णं शुद्रभयङ्करान्।।