SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 53
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४४ प्रस्तावना शास्त्र भण्डारों में उपलब्ध होती है। चरित्र का मूल आधार प्राचार्य रविषेण का पदमपुराण है जिसका स्वयं कवि ने निम्न शब्दों में उल्लेख किया । कोयो ग्रंथ रविसेरग में, रघुपुराण जिय आंग । वहै अरथ इण में कहो, रायचन्द र प्राण ॥ राम सीता के जीवन पर प्राधारित एक और काम मिलता है जिसके कवि भट्टारक महीचन्द्र के शिष्य ब्रह्मा जयसागर घे । इन्होंने "सीता हरण' नामक काव्य के माध्यम से सीता के जीवन पर अच्छा काय लिन। है । सीता हरण की पाण्डुलिपि में ११४ पत्र है तथा जिसका रचना काल संवत् १७३२ है । प्रस्तुत पाण्डुलिपि प्रामेर शास्त्र भंडार जयपुर में संग्रहीत है। कवि ने सीता के व्यक्तित्व एवं जीवन पर अच्छा प्रकाश डाला है । पूरा का ६ घधिकारी में विभक्त है। गोर महीकत सीष अयसागर. रखमो सीता हरण नो रास बो। नर नारी जे भरणे सणे रे, तस पर जय जयकार जी ॥ संबत सतरह बतोसा बरसे, बैसाख सुवी तीज सार नी । भूषवारे परिपूर्ण है रकयू सूर समय रयझार जो ॥ इस प्रकार पचासों कवियों ने नाम के जीवन पर अनेक विभिन्न संज्ञक रचनामें लिखी है जो हिन्दी की अमूल्य कृतियां हैं। 24-10-84 डा. कस्तरषद कासलीवाल
SR No.090290
Book TitleMuni Sabhachand Evam Unka Padmapuran
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherMahavir Granth Academy Jaipur
Publication Year1984
Total Pages572
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, Biography, & Mythology
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy