SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 113
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मूलाचार प्रदीप ] ( ६६ ) (१५) चूर्ण नामका दोष - नेत्रांजनवपुः संस्कार हेतु चूर्णदानतः । या भिक्षोत्पाद्यते लोके, चूर्णदोषो हि सोऽघवः ।।४२७१ अर्थ- जो मुनि नेत्रों का अंजन अथवा शरीर का संस्कार करनेवाला कोई चूर्ण बेकर, लोक में भिक्षा उत्पन्न करता है उसके (१५) 'वर्ण' नामका दोष लगता है ।।४२७॥ [ द्वितीय विकाय (१६) मूल नामका दोष दशनाम क्रियते यद्धि, वशीकरण मंजसा । अवशानां जनानां च माया वाक्यादि जल्पनैः ॥ ४२८ ॥ योजनं विप्रयुक्तान, तथानुष्ठीयते भुवि । यत्तत्सर्वं भवेन्मूल, कर्मदोषोऽशुभप्रदः ।।४२६ ।। अर्थ - जो मनुष्य अपने वश नहीं है उनको मायाचारी के वचन कहकर अथवा और किसी तरह से दान देने के लिये वश कर लेना प्रथवा मनुष्य कितने हो योजन दूर रहते हैं; और दान नहीं देते; दानसे अलग रहते हैं, उनको अपने दान के लिये लगा देश, पश्प उत्पन्न करने वाला (३६) मूल कर्म' नाम का दोष कहलाता है ।।४२८-४२६|| उपसंहार एसे पत्राश्रिता दोषाः, षोडशोत्पादनायाः । यतिभिर्यत्नतो हेयाः प्रषः कश दोषदाः ॥३ अर्थ-ये १६ 'उत्पादन दोष' कहलाते हैं और पात्रोंके आश्रित रहते हैं तथा इन दोषों में 'अधः कर्म' नामके दोषका भाव श्रवश्य रहता है इसलिये मुनिको यत्नपूर्वक इनका त्याग कर देना चाहिये ||४३०॥ दश प्रश्न दोषों के नाम- शक्ति भूषितो दोषो, निक्षिप्तः पिहिताभिषः । दोषोऽथ व्यवहाराख्यो, बायको मिश्रसंज्ञको ॥ तथा परितो लिप्तः परित्यजन नामकः । दर्शतेऽशनदोषाहि यत्नात्याज्या मुमुक्षुभिः ।। अर्थ- आगे १० अशन दोषों को कहते हैं । ( १ ) शंकित ( २ ) मृषित ( ३ ) निक्षिप्त (४) पिहित ( ५ ) व्यवहार ( ६ ) दायक (७) उन्मिश्र (८) परिणत १६ ) लिप्त और (१०) परित्यजन ये दस अशन के दोष हैं। मोक्ष की इच्छा करनेवाले सुनियों को यत्न पूर्वक इनका त्याग कर देना चाहिये ।।४३१-४३२।। (१) शंकित नामक दोष - एतच्चतुविधाहार, भिषः कर्मरंगोद्भवम् । न मेति शंकया भूपते यः स तान् ॥
SR No.090288
Book TitleMulachar Pradip
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages544
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ethics, Philosophy, & Religion
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy