SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 205
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २०४ लब्धिसार [ गाथा २५७-२५८ कर्मोंका स्थितिबन्ध संख्यातगुण हीन क्रमसे बन्धको प्राप्त होता हुआ संख्यातहजार वर्षप्रमाण जानना चाहिए । अब स्थितिवन्धापसरण सम्बन्धी विशेष कथन करते हैंठिदिबंधाणोसरणं एवं समयप्पबद्धमाहिकिच्चा । उत्तं गाणादो पुण या च उत्तं अणुश्वत्तीदो ॥२५७।। अर्थ-एक समयमें जितना स्थितिबन्ध कम होता है उतना स्थितिबंधापसरण का प्रमाण कहा गया है । एक स्थितिबन्धापसरण कालतक वही प्रमाण रहता है, क्योंकि प्रत्येक समयमें नाना स्थितिबंधापसरगकी अप्राप्ति कही गई है। हिशेषार्थ - एक रिमनिकोको रणकाल व एक स्थितिबन्धापसरणकाल ये दोनों तुल्य होते हुए अन्तर्मुहूर्तप्रमाण हैं । स्थितिअन्धापसरणके प्रथम समयमें जितनी स्थिति कम होकर स्थितबन्ध होता है, अन्तमुहर्तकालतक प्रत्येक समयमें उतना ही स्थितिबन्ध होता रहता है । इसीलिए एक स्थितिबन्धापसरण कालमें नानापनेकी अनुपपत्ति कही गई है। नपुंसकवेदकी उपशामना के पश्चात् स्त्रीवेदको उपशम क्रिया का कथन आगे को गाथामें करते हैं--- एवं संखेज्जेसु दिदिबंधसहस्सगेसु तीदेसु । संदुव समदेतत्तो इस्थिं प तहेव उवसमदि ॥२५॥ अर्थ-इसप्रकार संख्यातहजार स्थितिबन्ध व्यतीत होने पर अन्तर्मुहूर्तकालके द्वारा नपुसकवेदका उपशम होता है । तत्पश्चात् उसीप्रकार नपुंसकवेदके उपशम सदृश अन्तर्मुहूर्तकाल द्वारा स्त्री वेदका उपशम करता है। विशेषार्थ- नपुसकवेद प्रतिसमय असंख्यातगुणी श्रेणिरूपसे उपशमाया जाता हुआ क्रमसे उपशान्त होता है । इसप्रकार संख्यातहजार स्थितिबन्धोंके व्यतीत होनेपर नपुंसकवेदको उपशमितकर तदनन्तर समयसे लेकर स्त्रीवेदका उपशम प्रारम्भ करता है । उसीसमय मोहनीयकर्मके अतिरिक्त शेष कर्मोके पहले प्रारम्भ किये गये स्थितिकाण्डक और अनुभागकाण्डकोंकी समाप्ति हो जाने के कारण अपूर्व स्थितिकाण्डक और १. ज. प. पु. १३ पृ. २८६-२६० ।
SR No.090261
Book TitleLabdhisar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichandra Shastri
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages644
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Karma, Philosophy, & Religion
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy