SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 303
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - कुभत्य काव्य - परिच्छेदः १४ जुआ जीतो तो भी द्यूत को, मतखेलो धीमान । व्यक्ति-मत्स्य को धूतजय, बनसीमाँस समान ।।१।। __ जिसमें सौ को हार कर, कभी जीतले एक । उसी जुआ से ऋद्धि की,कैसी आशा नेक ।।२।। पैसा रखकर दाव पर, जिसे जुआ की चाट । हरलेते अज्ञातजन, उसका सारा ठाट ।।३।। द्यूत अथम जैसा करे, करे न वैसा अन्य । पापअर्थ मन को सजा, यश को करे जघन्य ।।४।। मानें निज को धूतपटु, ऐसे लोग अनेक । पछताया जो ही नहीं, पर क्या उनमें एक ॥५।। द्यूतअन्थ दुर्दैव से, भोगे कष्ट अनन्त । व्यसनी इसका मूढ़ नर, मरे क्षुधा से अन्त ।।६।। जाता द्यूतागार में, प्रायः जिसका काल । पैतृक धन के साथ वह, खोता कीर्ति विशाल 11७।। स्वाहा करदे सम्पदा, साख मिटे चहुंओर । विपदा-साथी द्यूत यह,करदे हृदयं कठोर ।।८।। छोड़ें घूतासक्त को, कीर्ति-सम्पदा-ज्ञान । यही नहीं वह मांगता, अन्न वस्त्र का दान ।।६।। ज्यों ज्यों हारे द्यूत में, त्यो त्यों बढ़ता राग । दुःखित होकर जन्म भर,जलती तृष्णा आग ।।१०।।
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy