SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 283
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - कुकरम काव्य । परिच्छेदः ८४ मूर्खता कहें किसे हम मूर्खता, तो सुनलो परिचान । लाभप्रद का त्यागना, हानि हेतु आदान ।।१॥ खोटे अनुचित कृत्य में, फँसना बिना विवेक । प्रथमकोटि की मूर्खता,समझो यह ही एक ||२|| धर्म अरुचि निर्दयपना, कहना निन्दित बात । विस्मृत कर कर्तव्य को, बने मूढ़ प्रख्यात ।।३।। शिक्षित होकर दक्ष हो, हो गुरुपद आरूढ़ । फिर भी इन्द्रयलम्पटी, उस सम और न मूढ़ ||४|| जीवन में ही पूर्व से, कहे स्वयं अज्ञान । अहो नरक का, क्षुद्रबिल, मेरा भावी स्थान ।।५।। उच्चकार्य को मूढ़ नर, लेकर अपने हाथ । करे न उसका नाश ही,बन्दी बनता साथ ।।६।। मूर्ख मनुज की द्रव्य का, करें और ही भोग। . क्षुधा शान्ति के अर्थ पर, तरसें परिजन लोग ।।७।। कारण वश बहुमूल्य कुछ, पाजावे यदि अज्ञ । चेष्टायें उन्मत्त सी, तो करता सावज्ञ ।।८।। मूढजनों की मित्रता, मन को बड़ी सुहात । कारण टूटे से अहो, दुःख न हो कुछ झात ।।६।। बुधमण्डल में अज्ञ नर,त्यों ही दिखता हीन । पयसम धवल पलंग पर,ज्यों हो पैर मलीन ।।१०।। 2761
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy