SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 249
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ज, कुनाम काव्य परपरिच्छेद: ६७ स्वभावनिर्णय इच्छाबल से भिन्न क्या, यश में दिखे महत्व । पहुँचे उसके अंश तक, और न कोई तत्व ।।१।। कार्यविनिश्चय के लिए, विज्ञ करें दो भाग । दृढ़ रहना उद्देश्य में, कर अशक्य का त्याग ।।२। कर्मठ कहें न ध्येय को, कार्यसिद्रि के पूर्व ।। आते नर पर अन्यथा, संकट अटल अपूर्व ॥३॥ वस्तुकथन तो लोक में, अहो सरल विख्यात । विधिक्त करना हाथ से, किन्तु कठिन है बात ।।४।। अति महत्व के कार्य कर, जिन की कीर्ति विशाल । महिमा उन की विश्व में, सेवा में भूपाल 11५!! पूर्णशक्ति के साथ में, यदि सच्चा संकल्प । तो मिलती उस भाँति ही, वस्तु यथासंकल्प ।।६।। आकृति को ही देखकर, मत समझो वेकाम । चलते रथ में अक्षसम, करते वे ही काम ।।७।। जो तुमने सद्बुद्धि से, ठानलिया है कार्य । सिद्ध करो रिश्शंक वह, पूर्ण शक्ति से आर्य 11८।। हर्षोत्पादक कार्य में, जुटजाओ धर टेक । डटे रहो तुम अन्त तक, जो भी कष्ट अनेक ।।६।। चरित्र गठन के अर्थ जो, रखें न कुछ भी सत्व । लोकमान्य होते न वे, रखकर अन्य महत्व ।। १०।। 247
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy