SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 247
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ज, कुभव काव्य चोरपरिच्छेदः ६६ शुभाचरण सफल बनें तब कार्य सब, जब होवें वर मित्र । फलती पर सब कामना, जब आचार पवित्र ।।१।। कीर्ति नहीं जिस काम से,और न कुछ भी लाभ । ऐसे से रह दूर ही, बड़ी इसी में आभ ।।२।। यदि चाहो संसार में, अपनी उन्नति तात । त्यागो तब उस कार्य को, करता जो यशघात ।।३।। संकट में भी शुद्ध है, जिनकी बुद्धि ललाम । ओछे और आकीर्तिकर, करें नहीं वे काम।।४।। जिस पर पश्चाताप हो, करे नहीं वह आर्य ।। और किया तो भूल से, करे न फिर वह कार्य ॥५॥ भद्रपुरुष की दृष्टि में, जो हैं निन्दा-थाम । जननी के रक्षार्थ भी,करो न बुध वे काम ।।६।। न्यायी का दारिद्रय भी, होता शोभित तात । वैभव भी नयहीन का, रुचे नहीं पर भात ।।७।। त्याज्य कहे भी शास्त्र में, जो नर करे अकार्य । शान्ति नहीं उसको मिले, यद्यपि हो कृतकार्य |८|| रुला रुला कर द्रव्य जो, होती संचित तात । क्रन्दनध्वनि के साथ वह, चपला सी छिप जात ।। धर्म मूल जो सम्पदा, पुण्यहेतु विख्यात । कृश भी यदि हो मध्य में, अन्त फने वह तात ।।६।।थुम) कच्चे घट में नीर का, भरना ज्यों है व्यर्थ । माया से कर वंचना, जोड़ा त्यों ही अर्थ ।।१०।। ] ------------- -- -(240 -.-.-- -
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy