SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 227
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कुरल काव्य परिच्छेदः ५६ अत्याचार जो शासक अतिदुष्ट है, प्रजावर्ग के बीच । वह भूपति नृप ही नहीं, घातक से भी नीच ||१| निर्दय शासक के लगें, ऐसे मीठे बोल । डाकू जैसे बोलता, देदे जो हो खोल ||२|| जो नरेश देखे नहीं, प्रतिदिन शासनचक्र | राजश्री इस दोष से होती उससे वक्र ||३|| , विचलित हो जो न्याय से, उस नृप पर बहुलोक 1 राज्य सहित वह मूढ़वी, खोता धन अस्तोक ||४| त्रस्त प्रजा जब दुःख से, रोती आँसू ढार 1 वह जाती जब भूप की, सारी श्री उस धार ||५| शासन यदि हो न्यायमय, तो नृपकी वरकीर्ति । न्याय नहीं यदि राज्य में, तो उसकी अपकीर्ति ॥६॥ विनावृष्टि नभके तले, पृथ्वी का जो हाल । निर्दयनृप के राज्य में, वही प्रजा का हाल ॥ ७ अन्यायी के राज्य में, दुःखित सब ही लोग । पर कुदशा भोगें अधिक, धनिकवर्ग के लोग ॥८॥ न्यायधर्म को लाँघ कर चलता नृप जब चाल । स्वर्गनीर वर्षे बिना पड़ता तब दुष्काल ॥६॥ 2 तजदे शासन न्यायमय, नृप करके अज्ञान । पय सूखे तब धेनु का, द्विज भूलें निज ज्ञान ||१०|| 220
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy