SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 223
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कुरल काव्य परिच्छेदः ५४ निश्चिन्तता से बचाय अमित कोप से निंद्य वह, बेखटकी हैं तात । अमिट अल्प सन्तोष से, मन में जो जमजात ||१|| जैसे दुष्ट दरिद्रता, करती प्रतिभानाश । वैसे ही निश्चिन्तता करती वैभवनाश ||२|| कभी नहीं निश्चिन्त को होती धन की आय । ऐसा करते अन्त में, निर्णय सब आम्नाय ||३|| दुर्गाश्रय का कौन सा कायर को उपयोग । बहुसाधन से सुस्त के, क्या बढ़ते उद्योग ||४|| निजरक्षा के अर्थ भी, करता सुस्त प्रमाद । पीछे संकटग्रस्त हो, करता वही विषाद १५॥ पर से शुभ वर्ताव को सजग मनुज यदि तात । भूतल में फिर कौन है, इससे बढ़कर बात || ६ || ध्यान लगा जो चित्त से, कर सकता सब कार्य । नहीं अशक्य उस आर्य को, भी कार्य ।। ७ ॥ भू में कुछ विज्ञप्रदर्शित कार्य को करे तुरंत ही भूप । शुद्धि न होगी अन्यथा, जीवन भर अनुरूप ||८|| सुस्ती का जब चित्त में, होवे भी भान कुछ मिटे उसीसे लोग जो, उनका कर तब ध्यान ||६|| रखता है निज़ ध्येय पर, दृष्टि सदा जो आर्य । सहज सिद्धि उसके यहाँ मनचाहे सब कार्य ||१०|| 216
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy