SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 203
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ज, शुल: फाउदा - परिच्छेदः ४४ दोषों को दूर करना क्रोथ दपं को जीतकर, जिसमें हो वैराग्य । उसका एक अपूर्व ही, गौरवमय सौभाग्य ।। १।। दर्प तथा लालच अधिक, मन भी विषयाधीन । भूपति में ये दोष भी, होते बहुधा तीन ।।२।। राई सा. निजदोष भी, माने ताड़ समान । जिसको उज्जवल कीर्ति है, प्यारी-चन्द्रसमान ।।३।। दोषों का तुम नाश कर, बनो सदा निर्दोष । सर्वनाश ही अन्यथा, कर देंगे वे दोष ।।४।। भावी दुःखों के लिए, जो न रहे तैयार । अग्नि-पतित वह घाससम, हो जाता निस्सार ||५|| परविशुद्धि के पूर्व जो, स्वयं बने निर्दोष । योगितुल्य उस भूप को, छू न सके कोई दोष ।।६।। उचित कार्य में भी कभी, करे न दान-प्रकाश । उस मूंजी पर खेद है जिसका अन्त विनाश ।।७।। . निन्दा में सब एक से, दिखते यद्यपि दोष । जीपन पर भिन्न ही,उनमें अधिक सदोष ।।८।। सहसा कोई बात पर, करना अति अनुराग । और वृथा जो काम हैं, उन सब को बुध त्याग ।।६।। अपने मन की कामना, रखलो अरि से गुप्त । जिससे उसके यत्न ही,हो जावें सब लुप्त ।।१०।। (196
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy