SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 191
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ -जा कुबल काव्य और परिच्छेदः 36 भवितव्यता दृढ़प्रतिज्ञ होता मनुज, पाकर उत्तम भाग्य । वही पुरुष होता शिथिल, जब आवे दुर्भाग्य ।।१।। घटे मनुज की शक्ति भी, जब आवे दुर्भाग्य । प्रतिभा जागृत हो उठे, जब जागे सद्भाव ।।२।। ज्ञान तथा चातुर्य से, क्या हो लाम महान । कारण अन्तरब्रह्म ही, सर्वोपरि बलवान ।। ३।१ . भिन्न सर्वथा एक से, दो ही जग में वस्तु । एक वस्तु ऐश्वर्य है, साधुशील परवस्तु ।।४।। शुभ भी बनता अशुभ है, जब हो उलटा भाग्य । और अशुम भी शुभ बने, जब हो सीधा भाग्य ।।५।। ___ बचे नहीं वह यल से, जिसे न चाहे दैव । फेंकी वस्तु न नष्ट हो, जब हो रक्षक दैव ॥६॥ ऊँचे शासक दैव का, जो न मिले कुछ योग । तो कौड़ी भी कोटिपति, कर न सके उपभोग ।।७।। निर्थन भी करते कभी, त्यागी जैसे भाव । दैव दुःख भोगार्थ पर, देता उन्हें दबाव ।।८।। सुख में जो है फूलता, होकर हर्षित चित्त । दुःख समय वह शोक में, क्यों हो दुःखित्तचित्त ।।६।। दैव बड़ा बलवान है, कारण उससे ग्रस्त । करता जय का यत्न जब, तब ही होता पस्त ।।१०।। । (184
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy