SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 147
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जा, कुबल काव्य पर परिच्छेद: १६ क्षमा खोदे उसको भी मही, देती आश्रयदान । बाधक को तुम भी सहो, बड़ा इसी में मान ।।१।। ___ कार्यविधायक को सदा, करो क्षमा का दान । भूल सको यदि हानि तो, बढ़े और भी मान ।।२।। विमुख बने आतिथ्य से, वह ही सच्चा रंक । सहे मूर्ख की मूर्खता, वह ही वीरमयंक ।।३।। गौरव का यदि चाहते, बनना तुम आधार । क्षमाशील बनकर करो, सबसे सद्व्यवहार ।।४।। प्राज्ञों से अश्लाघ्य वह, जो करता प्रतिवैर 1 सोने सा बहुमूल्य वह, जो अरि में निर्वैर ।।५।। बदले से तो एक दिन, होता मनको मोद । . किन्तु क्षमा से नित्य हो, गौरव का आमोद।।६।। । मिलें बहुत सी हानियाँ, पर वैचित्र्य अथाह । मन में खेद न रंच भर, ना बदले की चाह ।।७।। ___ क्षति यद्यपि देता अधिक, मानी मद से चूर । पर सवर्तन से उसे, कसे विजित भरपूर ११८।। गृहस्यागी ऋषि वर्ग से, उनकी ज्योति अपार । सहते जो है शान्ति से, दुर्जन वाक्यप्रहार ।।६।। तप करते जो भूख सह, वे ऋषि उच्च महान् । क्षमाशील के बाद ही, पर उनका सम्मान ।।१०।। 10 . - .-.- -
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy