SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 143
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - कुबल काव्य र--- परिद ४ सदाचार लोकमान्य होता मनुज, यदि आचार पवित्र । इससे रक्षित राखिए, प्राणाधिक चारित्र ।।१।। प्रतिदिन देखो प्राज्ञजन, अपना ही चारित्र । कारण उस सम लोक में, अन्य नहीं दृढमित्र ।।२।। सदाचार सूचित करे, नर का उत्तम वंश । बनता नर दुष्कर्म से, अधम-श्रेणि का अंश ।।३।। भूले आगम प्राज्ञगण, फिर करते कण्ठस्थ । पर चूका आचार से, होता नहीं पदस्थ ।।४।। डाहभरे नर को नहीं, सुख-समृद्धि का भोग । वैसे गौरव का नहीं, दुष्कर्मी को योग ॥५।। नहीं डिगें कर्तव्य से, दृढ़प्रतिज्ञ वरवीर । कारण डिगने से मिलें, दुःख-जलधि गम्भीर ।।६।। सन्मार्गी को लोक में, मिलता है सम्मान । दुष्कर्मी के भाग्य में, हैं अकीर्ति अपमान ॥७॥ सदाचार के बीज से, होता सुख का जन्म । कदाचार देता तथा, विपदाओं को जन्म ।।८।। विनयविभूषित प्राज्ञजन, पुरुषोत्तम गुणशील । कभी न बोले भूलकर, बुरे वचन अश्लील ।।६11 यद्यपि सीखें अन्य सब, पाकरके उपदेश । पर सुमार्ग चलना नहीं, सीखें मूर्खजनेश ।।१०।। -(136)-- - ----
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy