SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 223
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
+ Sixth Karma Granth 185 All the natures have been accepted. Out of these 63 natures, when the Tirthankara nature is reduced, there are 62 natures. Out of the 63 natures, when the four natures of Aharak body, Aharak angopang, Aharak sanghat and Aharak bandhan are reduced, there are 59 natures. Out of these 59 natures, when the Tirthankara nature is reduced, there are 58 natures. Out of the above 88 natures, when the Narakgati and Narakanupurvi or the Devgati and Devanupurvi are destroyed, there are 86 natures. Or, when the six natures of Narakgati, Narakanupurvi, Vaikriya body, Vaikriya angopang, Vaikriya sanghat and Vaikriya bandhan are bound to a being with 80 natures who is eligible for Narakgati, there are 86 natures. Out of these 86 natures, when the six natures of Narakgati, Narakanupurvi and Vaikriya Chatushk are destroyed, there are 80 natures. Or, when the six natures of Devgati, Devanupurvi and Vaikriya Chatushk are destroyed, there are 80 natures. Out of these, when the Manushygati and Manushyanupurvi are destroyed, there are 78 natures. The above seven natures are said with respect to Akshapaks. Now, the natures with respect to Kshapaks are being told. Now, the Kshapak beings destroy the thirteen natures of Narakgati, Narakanupurvi, Tiryanch gati, Tich anupurvi, Jati Chatushk (Ekendriya jati, Dwiindriya jati, Triindriya jati, Chaturindriya jati), Sthavar, Atap, Udyot, Sukshma and Sadharan out of the 63 natures. Then, they have 80 natures. 1
Page Text
________________ + षष्ठ कर्म ग्रन्थ १८५ सब प्रकृतियों की सत्ता स्वीकार की गई है। इन ६३ प्रकृतियों में से तीर्थंकर प्रकृति को कम कर देने पर ६२ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है । ६३ प्रकृतिक सत्तास्थान में से आहारक शरीर आहारक अंगोपांग, आहारक संघात और आहारक बंधन, इन चार प्रकृतियों को कम कर देने पर प्रकृतिक सत्तास्थान होता है । इस ८६ प्रकृतिक सत्तास्थान मैं से तीर्थंकर प्रकृति को कम कर देने पर ८ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है । उक्त ८८ प्रकृतिक सत्तास्थान में से नरकगति और नरकानुपूर्वी की अथवा देवगति और देवानुपूर्वी की उवलना हो जाने पर ८६ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है अथवा नरकगति के योग्य प्रकृतियों का बंध करने वाले ८० प्रकृतिक सत्तास्थान वाले जीव के नरकगति, नरकानुपूर्वी, वैकिय शरीर, वैकिय अंगोपांग, वैकिय संघात और वैक्रिय बंधन इन छह प्रकृतियों का बंध होने पर ८६ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है । इस ८६ प्रकृतिक सत्तास्थान में से नरकगति, नरकानुपूर्वी और वैक्रिय चतुष्क, इन छह प्रकृतियों की उद्बलना हो जाने पर ८० प्रकृतिक सत्तास्थान होता है अथवा देवगति, देवानुपूर्वी और वैक्रिय चतुष्क इन छह प्रकृतियों की उवलना हो जाने पर ८० प्रकृतिक सत्तास्थान होता है। इसमें से मनुष्यगति और मनुष्यानुपूर्वी की उद्दलना होने पर ७८ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है । उक्त सात सत्तास्थान अक्षपकों की अपेक्षा कहे हैं। अब क्षपकों की अपेक्षा सत्तास्थानों को बतलाते हैं । अब क्षपक जीव ६३ प्रकृतियों में से नरकगति, नरकानुपूर्वी, तिर्यंचगति, तचानुपूर्वी, जातिचतुष्क (एकेन्द्रिय जाति, द्वीन्द्रिय जाति, श्रीन्द्रिय जाति, चतुरिन्द्रिय जाति), स्थावर, आतप, उद्योत, सूक्ष्म और साधारण इन तेरह प्रकृतियों का क्षय कर देते हैं तब उनके ८० प्रकू 1
SR No.090244
Book TitleKarmagrantha Part 6
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages573
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Karma, & Religion
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy