________________
२६
जयधवलास हिदे कसाय पाहुडे
[ उवजोगो ७
* तेइंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया माणद्धा विसेसाहिया । * चउरिंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया माणद्धा विसेसाहिया । * बेइंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया कोधद्धा विसेसाहिया । * तेइंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया कोधद्वा विसेसाहिया । * चउरिंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया कोधद्धा विसेसाहिया । * बेइंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया मायद्धा विसेसाहिया । * तेइंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया मायद्धा विसेसाहिया । * चरिं दियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया मायद्धा विसेसाहिया । * बेइंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया लोभद्धा विसेसाहिया । * तेइंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया लोभद्धा विसेसाहिया । * चउरिंदियअपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया लोभद्धा विसेसाहिया । * बेइंदियपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया माणद्धा संखेज्जगुणा । * तेइंदियपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया माणद्धा विसेसाहिया । * चउरिंदियपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया माणद्धा विसेसाहिया । * बेइंदियपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया कोधद्धा विसेसाहिया । * तेइंदियपज्जत्तयस्स उक्कस्सिया कोधद्धा विसेसाहिया ।
* उससे त्रीन्द्रिय अपर्याप्तकोंमें मानका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे चतुरिन्द्रिय अपर्याप्तकोंमें मानका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे द्वीन्द्रिय अपर्याप्तकोंमें क्रोधका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे त्रीन्द्रिय अपर्याप्तकोंमें क्रोधका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे चतुरिन्द्रिय अपर्याप्तकोंमें क्रोधका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे द्वीन्द्रिय अपर्याप्तकोंमें मायाका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे त्रीन्द्रिय अपर्याप्तकों में मायाका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे चतुरिन्द्रिय अपर्याप्तकोंमें मायाका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे द्वीन्द्रिय अपर्याप्त कोंमें लोभका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे त्रीन्द्रिय अपर्याप्तकोंमें लोभका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे चतुरिन्द्रिय अपर्याप्तकोंमें लोभका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे द्वीन्द्रिय पर्याप्तकोंमें मानका उत्कृष्ट काल संख्यातगुणा है । * उससे त्रीन्द्रिय पर्याप्तकों में मानका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे चतुरिन्द्रिय पर्याप्तकोंमें मानका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे द्वीन्द्रिय पर्याप्तकों में क्रोधका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है । * उससे त्रीन्द्रिय पर्याप्तकोंमें क्रोधका उत्कृष्ट काल विशेष अधिक है ।