SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 363
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जयधवलासहिदे कसायपाहुडे [ वेदगो ७ $ ४३६. कुदो ? कोधवेदगचरिमसमयजहण्णाणुभागबंधविसयत्तेण तिण्हमेदेसिं जहणसामित्तोवलंभादो । ३४४ * जहण्णाणुभागउदयोदीरणा च अनंतगुणाणि । $ ४३७. तं जहा -- कोधवेदगपढमट्ठिदीए समयाहियावलियमेत्तसेसाए जहण्णबंधे समकालमेव उदयोदीरणाणं पि जंहण्णसामित्तं जादं । किंतु एसो चिराणसंतकम्मसरूवो होदूणानंतगुणो जादो । * एवं माण- मायासंजलणाणं $ ४३८. जहा कोहसंजलणस्स जहण्णप्पाबहुअं कयमेवं माणमायासंजलणाणं पि काय, विसेसाभावादो । * लोहसंजलणस्स जहण्णगो अणुभागउदयो संतकम्मं च थोवाणि । $४३९. कुदो ? सुहुमसांपराइयखवगचरिमसमयम्मिल जहण्णभावत्तादो | * जहण्णिया अणुभागउदीरणा अनंतगुणा । $ ४४०. किं कारणं ? तत्तो समयाहियावलियमेतं हेट्ठा ओसरिदूण तकालभाविउदय सरूवेणुदीरिजमाणाणुभागस्स गहणादो । * जहण्णगो अणुभागसंकमो अनंतगुणो । $ ४३६. क्योंकि क्रोधवेदकके अन्तिम समय के जघन्य अनुभागबन्धको विषय करनेवाला होनेके कारण इन तीनोंका जघन्य स्वामित्व उपलब्ध होता है। * उनसे जघन्य अनुभाग उदय और उदीरणा अनन्तगुणे हैं । $ ४३७. यथा - क्रोधवेदककी प्रथम स्थितिके समयाधिक एक आवलिमात्र शेष रहने पर जघन्य बन्धके सम कालमें ही उदय और उदीरणाका भी जघन्य स्वामित्व हुआ है । किन्तु यह प्राचीन सत्कर्मस्वरूप होनेसे अनन्तगुणा हो गया है । * इसी प्रकार मान और मायासंज्वलन के विषय में जानना चाहिए | $ ४३८. जिस प्रकार क्रोधसंज्वलनका जघन्य अल्पबहुत्व किया है उसी प्रकार मान और मायासंज्वलनका भी करना चाहिए, क्योंकि उससे इसमें कोई विशेषता नहीं है । * लोभसंज्वलनका जघन्य अनुभाग उदय और सत्कर्म स्तोक हैं । $४३९. क्योंकि सूक्ष्मसाम्परायिक क्षपकके अन्तिम समय में, इसने जघन्यपना प्राप्त किया है । * उससे जघन्य अनुभाग उदीरणा अनन्तगुणी है। 1 $ ४४०. क्योंकि उससे समयाधिक एक आवलि पीछे जाकर तत्कालभावी उदयस्वरूप उदीर्यमाण अनुभागका प्रकृतमें ग्रहण दिया है । * उससे जघन्य अनुभागसंक्रम अनन्तगुणा है ।
SR No.090223
Book TitleKasaypahudam Part 11
Original Sutra AuthorGundharacharya
AuthorFulchandra Jain Shastri, Kailashchandra Shastri
PublisherBharatvarshiya Digambar Jain Sangh
Publication Year2000
Total Pages408
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Karma, & Religion
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy