SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 698
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ यशस्वी समाजसेवी /683 स्वतंत्रता प्रेमियों को चुपचाप सहायना करने तथा अपने ही घरों में शरण देने वालों में श्री दीपचन्द बख्शी,श्री कपूरचंद छाबड़ा, गेंदोलाल छाबड़ा श्री कपूरचन्द पाटनी के नाम लिये जा सकते हैं । उदयपुर एवं जोधपुर रियासतों में श्री बलवन्तसिह मेहता, भूरेलाल बया,पं.उदय जैन फूलचंद पोरवाल सनलाल कर्णावट फूलचंद बापना आदि प्रमुख लोग थे । प्रजामंडल का कार्य करने वालों में स्व. कपूरचंद पाटनी मिलापचंद, विजयचंद जैन ज्ञानप्रकाश काला नथमल लोढा तमरावाल आजाट के नाम लिये जा सकते हैं । नावां के श्री किशनलाल सात्त ने स्वतंत्रत' आदोलन में बहुत मक्रिय भाग लिया था। अलवर राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों में श्री मित्रसेन तिजारानी तुलीराम जैन श्री प्रकाशचंद, श्रीमती कमला देवी जैन, श्री हरलाल रामगढ़ श्री नानकचंद रामगढ़ श्री महावीर प्रसाद जैन श्री पत्रालाल जैन एवं स्व.श्री भागचंद प्रमुख थे और उन्होंने राज्य में स्वतंत्रता आंदोलनों को आगे बढ़ाया था । मालवा प्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन में जैनों का मर्चाधिक योगदान रहा । वहां श्री तरन्जयल जैन.श्री मिश्रीलाल गंगवाल, मोतीलाल बोरा प्रकाशचंद सेठी बाबूलाल पाटोदी के नाम लिये जा मरते हैं। श्री मिश्रीलाल गंगवाल का जन्म जन सन् 192 एवं निधन- सितम्बर सन् 1901 को हो गया । गंगवाल स्वयं सेवक रन की उपाधि से विभूषित थे । उन्हे मालवा का गांधी कहा जाता था। वे मध्य भारत के मुख्य मंत्री एवं मध्य प्रदेश के सन् 1951 से 14 तक वित्त मंत्री रह । उत्तर प्रदेश के स्वतन्त्रता सेनानियों की संख्या तो सैकड़ों की संख्या में हैं जिनका विस्तृत परिचय देना संभव नहीं होगा! हम यहां उनके जिले के अनुसार केवल नाम मात्र का उल्लेख कर रहे हैं । इन सभी ने स्वतन्त्रतः आन्दोलन में खुब कार्य किया। उत्तर प्रदेश के जैन स्वतंत्रता सेनानी मेरठ जिला- बा. कीर्तिप्रसाद वकील, मेरठ, ला. अतरसैन देशभक्त, बा. सुन्दरलाल जैन, मास्टर पृथ्वीसिंह जैन, ज्योतिप्रसाद जैन, बा. सुखवीरसिंह, धर्मपत्नी बाबू उमरावसिंह मुख्तार,वा.कामताप्रसाद मुख्तार बड़ौत,पं.शीलचंद न्यायतीर्थ, मवाना, ला.चतरसेन खट्टर वाले सरधना,सेठ भगवतीप्रसाद जैन, हापुड, महात्मा भगवानदीन जी। सहारनपुर जिला:- श्री ज्योतिप्रसाद जैन "प्रेमी" देवबन्द, बाबू झूमनलाल जैन,श्री हंसकुमार जैन, बाबू अजितप्रसाद जैन, वकील,सहारनपुर,श्रीमती लक्ष्मीदेवी जैन धर्मपत्नी श्री अजितप्रसाद जैन, श्री विशालचन्द्र जैन, श्री हुताशचन्द्र जैन, श्री मामचन्द जैन देवबन्द,श्री त्रिलोकचन्द जैन, सहारनपुर,श्री प्रकाशचंद जैन,श्री शिखरचन्द मुनीम, श्री प्रकाशचन्द मुनीम,बाबूराम जैन,श्री कैलाशचन्द जैन। बिजनौर जिला:- स्व. बा. रतनलाल जैन वकील, एम.एल.सी.,बा. नेमोशरण जैन एडवोकेट, श्रीमती शीलवती देवी,बा. मूलेशचन्द, नजीबाबाद। ___ कानपुर जिला:- वैद्यराज कन्हैयालाल, धर्मपत्नी वैद्यराज कन्हैयालाल, आयुर्वेदाचार्य महेशचन्द जैन, बा. सुन्दरलाल जैन।
SR No.090204
Book TitleJain Samaj ka Bruhad Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherJain Itihas Samiti Jaipur
Publication Year
Total Pages699
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, & Culture
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy