________________
660/ जैन समाज का बृहद् इतिहास
श्री कैलाशचन्द बाकीवाला
राजस्थान में बैंकिंग के जाने-माने विशेषज्ञ और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्री कैलाशचन्द बाकीवाला का जन्म 16 जनवरी 1920 को जयपुर में हुआ। अपी जयपुर में कई और के सपने सी.ए. आई आई बी. का पाठ्यक्रम किया। छात्र जीवन में ही क्रांतिकारी विचारों के श्री बाकीवाला स्वतंत्रता संघर्ष के कूद गये थे। आपने कितने ही आन्दोलनों में खूब कार्य किया तथा उनका नेतृत्व किया।
बैंक सेवा से आपने मुख्य कार्यालय बम्बई से सहायक महाप्रबंधक के रूप में अवकाश ग्रहण किया। श्री बाकीवाला का जयपुर के सार्वजनिक जीवन में विशिष्ट स्थान हैं।
श्री धीसीलाल चौधरी
मोजमाबाद(जयपुर) के चौधरी परिवार में जन्मे वयोवृद्ध श्री घीसीलाल चौधरी 50 वर्षों से भी अधिक समय तक सामाजिक क्षेत्र में छाये रहे और वर्तमान में उनके प्रति समाज की पूर्ण श्रद्धा भाव बने हुये हैं। उनका जन्म कार्तिक कृष्णा सप्तमी संवत् 1961 तदनुसार 31 अक्टूबर सन् 1904 को श्री अगरचन्द जी चौधरी के यहां हुआ। श्री धीसीलाल जैन हिन्दी, उर्दू, फारसी की सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् राजकीय सेवा में चले गये और अन्त में 33-10-69 को तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुये। बीसों संख्याओं की सेवा करने के पश्चात् वर्तमान में आप निवृत्तिपरक जीवन जी रहे हैं।
श्री गणेशीलाल रानीवाला
1. जन्म:
2. वर्गीकरण :
3. विवाह :
4. पारिवारिक पृष्ठभूमि :
5. कोटा निवास
:
6. व्यक्ति के रूप में
7. समाजसेवा :
:
2 मार्च 1916 ब्यावर (राज.)
उद्योगपति
श्रीमती राधा रानीवाला से 1928 में ।
राजस्थान के प्रसिद्ध रायबहादुर सेठ चम्पालाल
रामस्वरूप जिन्हें कॉटन किंग के नाम
से जाना जाता था के परिवार के सेठ चम्पालाल जी के पुत्र ।
सन् 1954 में कोटा में पधारे।
सदैव प्रसन्न मुद्रा में मिलने वालों पर आप एक विशेष प्रभाव छोड़ते हैं, विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने की विशेष क्षमता है। विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं धार्मिक सेमिनारों का सफल आयोजन किया है। आपके मार्गदर्शन में एक साप्ताहिक पत्र का भी प्रकाशन हुआ।
1. 2500 वां महावीर निर्माण महोत्सव समिति कोटा संभाग के अध्यक्ष रहे जो