________________
21. श्री मूलचन्द पाटनी, बम्बई 22. श्री मूलचन्द बडजाते, वर्धा 23. श्री राजकुमार बडजात्या, मद्रास 24. श्री विनोद बालचन्द दोशी, बम्बई 25. श्री श्रीनिवास जैन बडजात्या, मद्रास
श्री अमृतराय अजय जैन
आप मूलत: देहली निवासी हैं, देहली से करीब 30-32 वर्ष पूर्व सेलम आये और यहां व्यवसाय करने लगे ।
है ।
26. श्री श्रीपाल काला, हैदराबाद 27. डॉ. श्रीमती सरयू वी. दोशी, बम्बई
28. श्री स्वरूपचन्द बज, हैदराबाद
29. श्री सोहनलाल कोठारी, सेलम
| 30. श्री सोहनलाल गंगवाल, बंगलौर
पिताजी श्री अमृतराय जी, स्वर्गवास 7-4-1988, आयु-57 वर्ष
-
माताजी श्रीमती संतोष जैन
-
महाराष्ट्र एवं दक्षिण का जैन समाज (637
जन्म - 8.10.1964 व्यवसाय सर्राफ, धागा
शिक्षा - एम.कॉम. मद्रास विश्वविद्यालय से वर्ष 1986 में
विवाह सन् 1989 में मेरठ की सपना जैन के साथ जो बी.ए. हैं।
आपके पिताजी ने पंचकल्याणक महोत्सव पुत्रुर मलैई (कुन्दकुन्द्रा) में सौधर्म इन्द्र के पद को सुशोभित किया तथा विजयमती माताजी एवं सुपार्श्वमती माताजी के चातुर्मास में आपने पूर्ण सहयोग दिया।
आपके छोटे भाई अनुज कुमार (15 वर्ष) पढ़ रहे हैं तथा दो बहिने सारिका जैन व सपना जैन दोनों का विवाह हो चुका
आपके पिताजी श्री अमृतराय जी के गुरू आचार्य विमलसागर जी महाराज थे। उन्हीं की प्रेरणा से आप सतत धार्मिक कार्यों में रुचि लेते रहते हैं । मुनिभक्त हैं एवं मुनियों को आहार एवं भक्ति में पूर्ण श्रद्धा है। धर्मसागर जी महाराज में भी आपकी बड़ी भक्ति है। अमृतरायजी के पिताजी जयचन्द राय जी थे
I
पता :- 31. शंकर नगर, आशीर्वाद, सेलम -636007