________________
उत्तर प्रदेश का जैन समाज /607
रल्वेज ने दोनों ओर का इयोढा किराया लेने का आदेश जारी किया था । इस अधिवेशन में 20000 से अधिक सज्जन एकत्रित हुये। अध्यक्षता श्री माणकचंद जी जौहरी सूरत निवासी ने की थी।
वर्तमान में दिगम्बर जैन समाज के 1300 परिवार है । सभी दि. जैन अग्रवाल हैं । 18 शिखरबंद मंदिर हैं एवं सरस्वती भवन है । जैन समाज के पोस्ट ग्रेज्यूट कालेज, इन्टर कालेज, दि. जैन कन्या इन्टर कालेज, तीन होमियोपैथी चिकित्सालय, धर्मार्थ चिकित्सालय, लार्ड महावीर एकेडमी जैसी संस्थायें हैं। सरधना :
मेरट जिले में स्थित सरधना को धार्मिक नगरी कहा जाता है। यहां दिगम्बर जैन समाज के करीब 700) परिवार हैं जो सभी अग्रवाल जैन समाज के हैं । मुनियों का यहां आवागमन होता ही रहता है । आचार्य धर्मसागर जी, आचार्य विद्यानन्द जी, उपाध्याय ज्ञानसागर जी, आर्यिका ज्ञानमती जी माताजी के यहां चातुर्मास हो चुके हैं। समाज के प्रमुख व्यक्तियों में श्री आदीश्वर प्रसाद जी जैन, श्री नरेन्द्रकुमार जी जैन, लाला सुदर्शनलाल जी जैन, श्री दिनेश कुमार जी जैन के नाम उल्लेखनीय हैं । उपाध्याय ज्ञानसागर जी महाराज के सानिध्य में यहां एक बहुत बड़ी विद्वत संगोष्ठी का आयोजन हुआ था । रायपुर मणिहारान
सहारनुधर से देहती जाने वाली रोड पर रामपुर मनिहारान 25 हजार आबादी वाला अच्छा कस्बा है। यहाँ दि. जैन समाज के 10 घर है । तीन शिखरबंद मंदिर हैं । श्री लालचन्द जी जैन यहां के वयोवृद्ध सज्जन हैं। यहाँ के त्रिलोकचन्द जी बजाज की पुत्री स्नेह जैन ने आर्यिका दीक्षा धारण की थी । यहाँ का बड़ा जैनमंदिर विशाल है जिसका शिखर दर्शनीय है । सुपार्श्वनाथ स्वामी की मूलनायक प्रतिमा है । जैन बाग में इन्टर कालेज है तथा एक जैन कन्या हाईस्कूल है। यहां के जैन बंधुओं में धार्मिक जीवन जीने को लगन है । यहाँ के लाला चमनलाल जी आनरेरी मजिस्ट्रेट हो चुके हैं। वर्तमान में कौशल प्रसाद जी जैन अध्यक्ष एवं पुरुषोत्तम दास जी जैन मंत्री हैं । शामली :
मुजफ्फरनगर जिले में शामली अच्छा जैन सेन्टर है। शामली एक लाख की बस्ती वाला शहर है यहाँ दिगम्बर जैनों के घरों की संख्या 400 है । तीन मंदिर हैं। यहां के प्रमुख समाजसेवियों में श्री विलासवंद जी जैन, जिनेन्द्र कुमार जी जैन. दिनेश चंद जी जैन, सत्येन्द्र कुमार जी जैन, लाला कामताप्रसाद जी जैन, लाला पल्टूमल जी जैन एवं जयचन्द जी जैन के नाम उल्लेखनीय हैं। कैराना :
___ कैराना मगर भी मुजफ्फरनगर जिले में स्थित है। नगर की बस्ती 60 हजार करीब है जब कि जैन समाज के 75-80 परिवार हैं। तीन मंदिर हैं जिनमें दो मंदिर शहर में और एक मंदिर जैन बाग में है । यहाँ जैन गर्ल्स इन्टर .कालेज समाज द्वारा संचालित है । यहाँ के श्री ब. महावीर प्रसाद जी ब्रह्मचारी बनकर हस्तिनापुर रहे थे । यहाँ के