SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 598
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मालवा प्रदेश का जैन समाज /583 9- इन्दौर नगर के अस्पतालों में वार्डस् का निर्माण करवाया गया । 10- आप इन्दौर में गोद आये थे । आपका जन्म स्थान कुचामन है । वहां के धन्नालाल जी कासलीवाल के पुत्र हैं। पता :- अनूप भवन,तुकोगंज, इन्दौर श्री धनराज कासलीवाल पिता - स्व.श्री कन्हैयालाल जी कासलीवाल,सं. 2000 में स्वर्गवास माता- श्रीमती सूठी बाई,92 वर्ष की वृद्धा जन्म - कार्तिक शुक्ला 6 संवत् 1995 शिक्षा-सामान्य व्यवसाय- दाल मिल परिवार - पुत्र-1, आशीष कुमार-आयु-16 वर्ष कालेज में अध्ययन । विवाह- 1961 में, पत्नी का नाम- श्रीमती लीलाबाई सुपुत्री श्री घासीलाल जी सेठी,इन्दौर विशेष:1- पंचकल्याणक प्रतिष्ठाओं में बोलियाँ लेते रहे हैं। सन् 1988 में कुशलगढ़ (राज) में आयोजित पंचकल्याणक में सौधर्म इन्द्र के पद से सुशोभित हुए । 1985 में इन्दौर में गोम्मटगिरी प्रतिष्ठा महोत्सव में कुबेर का पद प्राप्त किया। 1982 में इन्दौर में समवशरण प्रतिष्ठा महोत्सव में इन्द्र बनने का श्रेय प्राप्त किया। 2- फरवरी 1961 में बजरंग नगर इन्दौर में महावीर दि. जैन मंदिर का निर्माण करवाकर वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव संपत्र करवाया। सामाजिक सेवायें :- समवसरण मंदिर इन्दौर के ट्रस्टी,गोम्मटगिरी इन्दौर के ट्रस्टी,छावनी इन्दौर दि. जैन स्कूल के ट्रस्टी,महावीर दि. जैन मंदिर बजरंग नगर,इन्दौर के संरक्षक । बड़वानी क्षेत्र की कार्यकारिणी के सदस्य,दि.जैन महासमिति के सदस्य,महासभा की मुनि वय्यावृत्य समिति के ट्रस्टी। स्वभाव:- स्वाध्यायशील,दैनिक षट्कों की पालना, समाजसेवा, बजरंग नगर में मंदिर निर्माण के अवसर पर समाज ने आपको अभिनंदन - पत्र देकर सम्मानित किया। पता: 99, जाबरा कम्पाउण्ड.लीलायन इन्दौर
SR No.090204
Book TitleJain Samaj ka Bruhad Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherJain Itihas Samiti Jaipur
Publication Year
Total Pages699
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, & Culture
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy