________________
528 / जैन समाज का वृहद् इतिहास
झूमरमलजी का जन्म कार्तिक बुदी संवत् 1984 को हुआ। अपने जन्म ग्राम कालू (राज.) में आपने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। संवत् 1998 में आपका विवाह हो गया। पत्नी का नाम अचरज देवी है। आपको 5 पुत्रों एवं एक पुत्री के पिता बनने का सौभाग्य मिल चुका है। आपके सभी पुत्र अशोक कुमार, महेन्द्र कुमार, प्रकाशचन्द्र, विमलकुमार, सुरेशकुमार का विवाह हो चुका है तथा सभी आपके साथ व्यवसाय कर रहे हैं। आपकी एक मात्र पुत्री हीराकुमारी का तमाङ के संजीवकुमार के साथ विवाह हो चुका है।
आपने कालू माम में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय कार्य किया। डाल्टनगंज मंदिर के मंत्री, कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में सदस्य हैं। भगवान महावीर 2500 वां निर्वाण महोत्सव समिति के संयोजक रहे थे। आपकी धर्मपत्नी के शुद्ध खान-पान का नियम है। मुनियों की खूब सेवा करती है।
आपके छोटे भाई नोरतनमल 56 वर्ष के हैं। उर्मिला देवी पत्नी का नाम है। जो नरायणा (राज) लुहाड़िया परिवार से है। एक पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता हैं।
|
पता : झुमरमल नोरतनमल जैन आहत रोड़, नवाहता, डाल्टनगंज (बिहार) श्री झूमरमल सेठी
सामाजिक एवं धार्मिक जीवन जीने वाले श्री झुमरमल जी सेठी रांची जैन समाज के विशिष्ट श्रेष्ठी हैं जिन्होंने समाज के विकास में अपना योगदान दिया है। आपके पिताजी श्री चांदमल जी सेठी ने खूड (सीकर)प्राज से यहां करीब 45 वर्ष पूर्व आकर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय प्रारंभ किया था जिसमें आपने आशातीत सफलता प्राप्त की है आपकी धर्मपत्नी श्रीमती भंवर देवी का 25 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। श्री झूमरमल जी सेठी का सन् 1940 में खूड में ही जन्म हुआ किन्तु रांची विश्वविद्यालय से सन् 1960 में आपने बी.कॉम. किया। इसके पूर्व 22.4.1956 को ही आपका विवाह हीरामणि देवी से हो गया था जिनसे आपको पांच पुत्र एवं चार पुत्रियों की प्राप्ति हुई ।
आपने सन् 1989 में बीस पंथी कोठी शिखर जी में आयोजित इन्द्रध्वज विधान में इन्द्र के पद को प्राप्त किया तथा सन 1985 में भी जब देवघर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा संपत्र हुई तो उसमें भी आपने इन्द्र का पद ही लिया ।
आप प्रतिदिन पूजा-प्रक्षाल करते हैं। रांची दि. जैन पंचायत की कार्यकारिणी के सदस्य हैं। दि. जैन समाज समिति के सहायक मंत्री हैं । अपने ग्राम खूड में भंवरीदेवी कन्या पाठशाला भवन बनवा कर राज्य सरकार को दिया है। आपकी धर्म पत्नी शुद्ध खान-पान का नियम है। पूरा परिवार मुनि भक्त हैं ।
आपके ज्येष्ठ पुत्र श्री रमेशकुमार बी क्रॉम, एल. एल. बी हैं। 25 वर्षीय युवा हैं। पत्नी का नाम अनिता है जो बाबूलाल जी पहाड़े हैदराबाद की पुत्री है। शेष चारों पुत्र प्रदीपकुमार, चेतनप्रकाश, श्रवण कुमार एवं कमलकुमार पद रहे हैं। चार पुत्रियों में राजदुलारी, मीनाकुमारी, स्वर्णलता का विवाह हो चुका है। प्रेमलता अभी अविवाहित है ।
आपके छोटे भाई श्री राजकुमार जी हैं। पत्नी का नाम सुशीला देवी है। तीन पुत्र एवं एक पुत्री की जननी है। आपकी तीन बहिनें हैं- श्रीमती शकुन्तलादेवी, शोभादेवी एवं रेखादेवी। सभी का विवाह हो चुका है ।
पता - सेठी ट्रांसपोर्ट, कचहरी रोड, रांची (बिहार)