________________
510/ जैन समाज का वृहद इतिहास
रामगढ़ :
जिला हजारीबाग में रामगढ़ 40 हजार की बस्ती वाला नगर है। यह हजारीबाग से 50 किमी. है। औद्योगिक नगर है । कोयला खनिज यहां का प्रमुख व्यवसाय है । यहां पर दि. जैन समाज के 52 परिवार हैं जिनमें 39 परिवार खण्डेलवाल समाज के, 11 परिवार अग्रवाल जैन समाज के हैं जिनमें सेठी गोत्र के 15 परिवार, पाटनी गोत्र के (8 परिवार) छाबड़ा (2 परिवार) अजमेरा (9 परिवार) काला (1 परिवार) गंगवाल (2 परिवार) चूडीवाल गदिया (9 परिवार) गोधा (1 परिवार) बाकलीवाल (1 परिवार) रांवका (1 परिवार) हैं।
यहां एक मंदिर है जिसके निर्माण में श्री पन्नालाल जी अजमेरा का सर्वाधिक योगदान रहा तथा उन्होंने रामगढ़ में दि. जैन परिवारों को बसाने में प्रशंसनीय कार्य किया और अपनी ओर से आर्थिक व सामाजिक योगदान दिया।
उक्त नगरों के अतिरिक्त बिहार में आरा, भागलपुर जैसे नगरों में दिगम्बर जैन समाज की घनी आबादी है लेकिन उनका सर्वे नहीं किये जाने के कारण यहां परिचय नहीं दिया जा सका है।
बिहार प्रदेश के यशस्वी समाज सेवी
1.
19. 20.
5.
21.
7. 8.
श्री अशोक कुमार जी पांड्या, डाल्टनगंज श्री अशोक कुमार जी विनायक्या हजारीबाग श्री अशोक कुमार सेठी,रांची श्री आनन्दीलाल चूड़ीवाल,रामगढ श्री आनन्दीलाल नरेन्द्र कुमार सेठी,गया श्री इन्दरचन्द अजमेरा.हजारीबाग श्री कन्हैयालाल बड़जात्या,पटना श्री कन्हैयालाल सेठी, औरंगाबाद श्री कन्हैयालाल सेठी,रांची। श्री कमलकुमार रारा डाल्टनगंज श्री कस्तूरचंद अजमेरा,गया श्री किशनलाल जी विनायक्या,हजारीबाग श्री किशनलाल साह, गिरडीह श्री कुन्दनलाल जी साह,गिरडीह श्री केशरीपल काला,गया
22. 23. 24. 25. 25.
27. |28. 29. 3t),
श्री गणपतलाल बडजात्या रांची श्री गंगाबक्स गंगवाल रांची श्री गुलाबचन्द अजमेरा,गया श्री गोपीचन्द जी सेठी,पटना श्री गौरीलाल जी सेठी,झुमरीतिलैया श्रीचन्दनमल पांड्या हजारीबाग श्री चुनीलाल छाबड़ा.झुमरीतिलैया श्री छीतरमल पाटनी हजारीबाग श्री जयकुमार जैन गंगवाल,गया श्री जयदेव छाबड़ा झुमरीतिलैया श्री जोतमल छाबड़ा,झुमरीतिलैया श्री ज्ञानचन्द अजित कुमार,डाल्टनगंज श्री ज्ञानचन्द हरकचन्द अजमेरा, हजारीबाग श्री ज्ञानचन्द सेठी, गया श्री कोठारी झूमरमल कासलीवाल,डाल्टनगंज
13.
15.