________________
जयपुर नगर का जैन समाज/227
पं. कैलाशचन्द शास्त्री रावका
रांवका गोत्रीय श्री पं. कैलाशचन्द जी शास्त्री पूज्य पं.चैन सुखदास जी न्यायतीर्थ के छोटे भाई हैं। 30 अगस्त,1914 में आपका भादवा ग्राम में जन्म हुआ। आपके पूर्वज संवत् 1112 में सांगानेर आये। वहां से नरेणा मंढा-भैंसलाना और फिर अन्त में संवत् 1821 में भादवा आकर बस गये। आपके पिताबी श्री लाल की भावना मित्राने में कापसे । आपने जयपुर में आकर जैन दर्शन शास्त्री एवं मैटिक किया। कुछ समय तक रेलवे आफिस में काम किया और सन् 1950 से राजश्री पिक्चर्स जयपुर में मैनेजर एवं सैक्रेटरी पद पर कार्यरत
सन् 1933 में 17 फरवरी को आपका श्रीमती सरोज के साथ विवाह हुआ । आपको सात पुत्र एवं एक पुत्री के पिता होने का गौरव प्राप्त है । सबसे बड़े पुत्र महेन्द्र ने रांची विश्वविद्यालय से बी.ई.किया तथा इंजीनियर प्रतिष्ठानों में जयपुर,पूना,बंगलोर में कार्य करने के पश्चात् वर्तमान में न्यूयार्क में इंजीनियर है । श्री महेन्द्र का बड़ा पुत्र संजय भी एम.ई. (USA) में कार्यरत है। छोटा पुत्र अजय भी USA में जवाहारात का व्यापार कर रहा है।
डा.राजेन्द्र दूसरा पुत्र है । उदयपुर वि. विद्यालय से सन् 66 में एम.एस-सी.करने के पश्चात् कृषि विज्ञान में सन् 1977 में लोवन विश्वविद्यालय बेलजियम में पी-एच ड़ी.किया । उर्मिला के साथ विवाह हुआ। वह भी एम.ए. है । सज. सरका में कृषि अनुसंधान अधिकारी के पद पर कार्यरत है । आपके राजीव एवं अमित पुत्र है । राजीव ने बी.ई.किया है।
डा. निर्मल दंत चिकित्सक है। वर्तमान में टॉप (न्यूयार्क स्टेट) में अपना डेन्टल क्लीनिक चला रहे हैं । सन् 1978 में शीला के साथ विवाह हुआ। पत्नी भी बी.एस-सी.,बी.एड. है । शेनिल एवं नीरव दो पुत्रों से अलंकृत हैं।
सुरेन्द्र USA में जवाहरात व्यापार में कार्यरत हैं । इंदिरा पत्नी है । एक पुत्री तथा एक पुत्र है। ___ रवि जैन - एम.काम, एल.एल.बी, करने के पश्चात सन् 1985 से न्यूयार्क में एक फैक्टरी में कार्यरत है । सन् 1988 में आशिमा के साथ विवाह हुआ।
प्रमोद जैन- जन्म 30-7.59 का है । राज. वि. वि.से एम. काम. करने के पश्चात् संयुक्त राज्य अमेरिका में वूल वर्थ स्टोर के व्यवस्यापक हैं । सन 1985 में संगोता के साथ विवाह हुआ ।
मनोज जन्म 25-7-65 का है । हायर सैकन्डरी एवं कम्यूटर में डिप्लोमा पास करने के पश्चात सन् 1985 में अमेरिका चले गये तथा अलबनी में कम्प्यूटर संस्थान में कार्यरत है।
पुत्री लता- जन्म 25-19-52 हैं,बी.ए. है । सन् 1972 में अमेरिका रह रही हैं । उसके पति अनिल जी कनाडा में इंजीनियरिंग परीक्षा पास हैं तथा न्यूजर्सी में इंजीनियर पद पर हैं । एक पुत्र जय एवं एक पुत्री सीमा है । इस प्रकार शास्त्री जी का परापूरा परिवार
समाज सेवा में भी आप रुचि रखते हैं । जयपुर चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के सदस्य हैं । दि. जैन संस्कृत कालेज की महासमिति के सदस्य हैं।