________________
श्री सोहनलाल सांगा पाटनी
जन्मतिथि: 10 अगस्त, 1934
शिक्षा : अजमेर बोर्ड सन् 1952 में मैट्रिक किया।
माता-पिता श्री गैंदीलाल जी पाटनी। आपका करीब 22 वर्ष पूर्व 65 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हुआ। माताजी श्रीमती म्होरीदेवी आपको छत्रछाया प्राप्त है ।
.
-
श्री स्वरूप चन्द पहाडिया
पूर्वाचल प्रदेशका 179
व्यवसाय : हार्डवेयर
एवं मशीनरी पार्ट्स
विवाह दिसम्बर 1955 में आपका श्रीमती मौसमी देवी जी के साथ विवाह हुआ ।
:
परिवार आपके तीन पुत्र हैं। ज्येष्ठ पुत्र श्री निर्मल कुमार 22 वर्षीय हैं। 18 वर्षीय श्री जयकुमार एवं विजय कुमार 16 वर्षीय दोनों ही पढ़ रहे हैं।
विशेष: आपकी धर्मपत्नी ने सन् 1979 में 31 दिन के उपवास करके एक कीर्तिमान स्थापित किया था। आप आचार्य ज्ञान सागरजी महाराज की प्रेरणा से दशलक्षण व्रत के तीन बार उपवास कर चुके हैं। आप मूलतः रेनवाल किशनगढ
मौसमी देवी एवं महोरी देवीं
(राज.) के हैं तथा तिनसुकिया में सन् 1951 में आकर व्यापार करना प्रारम्भ किया था। पाटनी जी सरल एवं मधुर स्वभाव के हैं। तिनसुकिया में आपकी समाज में बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है।
पता : सांगा पाटनी ट्रेडिंग कम्पनी, माकूम रोड, तिनसुकिया (आसाम)
जन्मतिथि: 31 दिसम्बर, 1931
शिक्षा : सामान्य
पिताजी : श्री तखतमल जो पहाड़िया 75 वर्ष की आयु में 27 जुलाई 89 को स्वर्गवास हुआ था।
माताजी श्रीमती सदी देवी आपका निधन 30 वर्ष की आयु में हो गया था जिसको 48 वर्ष से अधिक समय हो गया।
•
विवाह : सन् 1948 में मणिदेवी के साथ आपका विवाह सम्पन्न हुआ ।
सन्तान : एक पुत्र - श्री विनोद कुमार आयु 28 वर्ष, विवाहित, पत्नी उषा देवी, दोनों के एक पुत्र एवं एक पुत्री है।
-