________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज/167
4. प्रदीप कुमार- आयु 30 वर्ष पत्नी श्रीमती चन्दा देवी दो पुत्रियां एवं एक पुत्र। पुत्रियां- तीन- पाना देवी,हीरामणि देवी एवं इंदिरा देवी- तीनों विवाहित । धार्मिक प्रवृत्ति : 1. टीहू पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में इन्द्र बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। 2. नलबाड़ी दि.जैन समाज के विगत 15 वर्षों से अध्यक्ष हैं। 3. शुद्ध खान-पान का नियम । मुनियों को आहार देने में पूर्ण रुचि ।
उषा देवी धर्मपल्ली भागचन्द रारा 4. व्रत उपवास करने में सदैव तत्पर रहते हैं।
5. आपके पिताजी स्व.मोतीलाल जी 100 वर्ष पूर्व जिजोठ (राज) से यहां नलबाड़ी आये थे। मोहनलाल जी का जन्म नलवाड़ी (आसाम) में ही हुआ !
6. यहां के दि. जैन मंदिर का निर्माण 50 वर्ष पूर्व हुआ था। जिसका पुर्ननिर्माण अभी 4-5 वर्ष पहिले हुआ । पंच-कल्याणक हो चुका है।
7. आप दि.जैन महासभा के स्थायी सदस्य हैं। श्री मोहनलाल सेठी
जन्मतिथि : सन् 1921 शिक्षा : मिडिल कक्षा तक अध्ययन ।
पिताश्री : स्व. चैनसुख जी सेठी 80 वर्ष की आयु में करीब 35 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो। गया था। माताजी स्व. छानीदेवी का भी 40 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है।
व्यवसाय : मोटर पार्टस् विवाह : सन् 1939 में श्रीमती कंवरीदेवी के साथ हुआ। सन्तान : दो पुत्र एवं दो पुत्रियां
ज्येष्ठ पुत्र श्री पवनकुमार की आयु 41 वर्ष है तथा बी.कॉम. तक शिक्षित हैं । श्रीमती गिनिया के साथ 7 जुलाई,1965 में विवाह हुआ। आपके दो पुत्र एवं एक पुत्री है।
कनिष्ठ पुत्र श्री प्रसन्न कुमार 39 वर्ष के हैं। पत्नी का नाम सुमित्रा देवी है । तीन पुत्र
पवन कुमार सेठी