________________
158/ जैन समाज का वृहद इतिहास
श्री महावीर प्रसाद गोधा
आयु : 45 वर्ष
माता-पिता : आपके पिताजी श्री जुगलकिशोर जी का 25-5-83 को 64 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हुआ। आपकी माताजी श्रीमती गहू देवी जी की छत्रछाया आपको प्राप्त है। वे 78 वर्ष की हैं।
शिक्षा : बी. कॉम. एल. एल. बी । सन् 1967 में बी. कॉम. एवं 1972 में एल एल.बी. की परीक्षा में उत्तीर्ण हुये।
व्यवसाय: गल्ला किराणा
विवाह : सन् 1965 में आपका विवाह गुणमाला जी के साथ संपन्न हुआ ।
सन्तान : पुत्र-2- अरुणकुमार-22 वर्ष सन् 1946 में बी.कॉम. (प्रीवियस) में डिब्रूगढ यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। मुकेश कुमार 13 वर्ष पुत्रियां 3 रजनी, वंदना, अनुराधा तीनों पढ़ रही हैं।
विशेष: आपके पिताजी ने तीन बार एवं आपने एक बार सभी तीर्थों की वन्दना की है। आपकी माताजी ने अष्टान्हिका व्रत के उपवास करने का यशस्वी कार्य किया था। आपके बड़े भाई श्री मेघराज जी ने बड़े बाजार के मन्दिर में मूर्ति विराजमान की थी ।
आपने अपने गांव हिंगया में स्कूल के लिये एक कमरा बनवाकर राज्य सरकार को प्रदान किया है। श्री गोधा जी समाज सेवी हैं जैन नवयुवक संघ डिब्रूगढ के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में नया बाजार दि. जैन मन्दिर के संयुक्त मंत्री हैं। आपके अतिरिक्त दो छोटे भाई राजकुमार (आयु अ) वर्ष) एवं अशोक कुमार (आयु 27 वर्ष) हैं। दोनों भाई बी. कॉम. हैं तथा विवाहित हैं।
पता : मैसर्स महावीर प्रसाद गोधा, द्वारा जसकरण जुगलकिशोर नया बाजार, डिब्रूगढ (आसाम)
श्री महावीर प्रसाद जैन पाण्ड्या
जन्मतिथि: 11 अप्रैल सन् 1942
शिक्षा : एम.कॉम. (1964) एल एल. बी. (1967)
व्यवसाय वकालत
माता-पिता स्व. मांगीलाल जी पाण्ड्या (स्वर्गवास 3-1-1980)
माताजी श्रीमती सोहनी देवी पांड्या
विवाह तिथि: 30 जून, 1967