________________
पूर्वाचल प्रदेश का जैन समाज/151
श्री भंवरलाल सेठी
शिक्षा : मैट्रिक, अजमेर बोर्ड से,जोबनेर पढ़ते हुये व्यवसाय : वस्त्र विक्रेता
माता-पिता : स्व.ईश्वरलाल जी सेठी. 70 वर्ष की आयु में 7 वर्ष पूर्व स्वर्गवास | आप सप्तम प्रतिमा धारी थे। श्रीमती बदामी-34 आयु
विवाह : सं. 26908 में कंचन देवी के साथ विवाहित । पुत्र : 3 कमल कुमार (26 वर्ष), अनिल कुमार (21 वर्ष) सुशील कुमार(19 वर्ष) पुत्री : 1 किरण बाई - विवाहित
विशेष: श्री सेठी जी गोहाटी में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता है। आपके पिताजी ने पार्श्वनाथ भवन जयपुर में पार्श्वनाथ स्वामी की मूर्ति विराजमान की थी । विजयनगर के जैन मन्दिर के समवसरण में प्रतिमा विराजमान की थी । महावीर भवन गौहाटी के ट्रस्ट कमेटी के सदस्य । महासभा पूर्वान्चल समिति के उपमंत्री । चातुर्मास समिति के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। भगवान बाहुबली महामस्तकाभिषेक (1981) में यात्रा संघ के संचालक रहे थे।
आप कट्टर मुनिभक्त,शुद्ध खान-पान का नियम लिए हुए साधुओं की सेवा करने में पूर्ण दक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता हैं । पता : भंवरलाल कमल कुमार, बजरंगबली मार्केट,फैन्सी बाजार, गोहाटी (आसाम)।
श्री भंवरीलाल पाण्ड्या सरावगी
जन्मतिथि : भादवा बुदी 13 संवत् 1995 शिक्षा : मैट्रिक - गोहाटी से व्यवसाय : एयर सर्विस व्यवसाय माता-पिता : स्व.श्री सोहनलाल जी सरावगी - 57 वर्ष की आयु में 16 वर्ष पूर्व स्वर्गवास
श्रीमती धापी देवी माता विवाह : 27 वर्ष की आयु में श्रीमती इचरज देवी के साथ सम्पन्न हुआ। सन्तान : पुत्र-1 कमलकान्त (17 वर्ष)
पुत्री-1 विजय लक्ष्मी - विवाहित