________________
श्री फूलचन्द बगड़ा (कासलीवाल)
जन्मतिथि: वैशाख सुदी 8 संवत् 1981
शिक्षा: मैट्रिक तक अध्ययन |
पिताश्री : स्व. चंदनमल जी, आपका 85 वर्ष की आयु में 9 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया।
माताश्री : श्रीमती मुन्नीदेवी जी, जब आप 7 वर्ष के शिशु थे तभी स्वर्गवास हो गया था ।
व्यवसाय : बुक्स एण्ड न्यूज पेपर एजेन्सी ।
विवाह : संवत् 1996 में श्रीमती विमला देवी के साथ सम्पन्न हुआ। आर्यिका विद्यामती माताजी आपकी छोटी बहिन
हैं ।
परिवार : चार पुत्र
व्यापारिक दक्षता:
धर्मयुग की एजेन्सी लेकर आप उस क्षेत्र में उतरे। सन 1952 से न्यूजपेपर बिक्री का कार्य, टाइम्स ऑफ इंडिया को एजेन्सी 15 पेपर लेकर प्रारम्भ की। लेकिन अपने सतत् अध्यवसाय से 15 हजार दैनिक पेपरों 14 हजार हिन्दी अंग्रेजी एवं हजार उर्दू के विक्रेता तथा पूरे मणिपुर स्टेट में आप मुख्य एजेन्ट हैं ।
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज / 149
फूलचन्द बगड़ा एवं विमला देवी बगड़ा
1. कैलाशचन्द - पत्नी बीना, पुत्र- 1, पुत्रा-2
2. राजेन्द्र कुमार - बी. कॉम, पत्नी लीला, पुत्री -1 पुत्र- 1
3. कमल कुमार बी. कॉम, पत्नी राजुल, पुत्रियां-2
4. प्रदीप कुमार - बी. कॉम, पत्नी संगीता, पुत्री -1
चार पुत्रियां सुशीला, सरोज, सुनीता, सभी विवाहित संगीता अविवाहित हैं।
-
धार्मिक जीवन :
दोनों पति-पत्नी के शुद्ध भोजन लेने का नियम है। मुनिभक्त है। आहार आदि से मुनियों की भक्ति करते रहते हैं । आचार्य धर्मसागर जी, आचार्य अजितसागरजी, माता सुपार्श्वमती को आहार आदि देने का श्रेय प्राप्त किया है ।