________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज / 133
-
माता-पिता : श्री जीवणलाल जो झांझरी आयु 95 वर्ष, श्रीमती इजरज बाई आयु 90 अभी आपको दोनों का ही
आर्शीवाद प्राप्त है।
व्यवसाय: कपड़ा एवं ठेकेदारी
विवाह: संवत् 2003 में हुआ। पत्नी का नाम श्रीमती परमेश्वरी देवी है।
-
सन्तान : पुत्र
-
1.
श्री पदमचन्द - आयु 39 वर्ष पत्नी श्रीमती शकुन्तला, दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं ।
-
1
2. श्री कमल कुमार आयु 36 वर्ष । पत्नी श्रीमती सुशीला । आपके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। आप एक बार दशलक्षण व्रत के उपवास कर चुके हैं।
गणपतराव चूडीवाल (गदिया)
3. नरेन्द्र कुमार आयु 35 वर्ष आपके दो पुत्र एवं एक पुत्री है।
4. महेन्द्र कुमार आयु 33 वर्ष एक पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है ।
.
5. सुरेश कुमार आयु 27 वर्ष एक पुत्री है।
6. सुशील 22 वर्ष अविवाहित हैं।
-
-
पुत्रियां : तीन राज, मंजू एवं मुत्री। तीनों का ही विवाह हो चुका है।
विशेष : नलबाड़ी के मन्दिर के भण्डार व्यवस्थापक रह चुके हैं। बीमारी के पूर्व प्रतिदिन पूजा-पाठ करते थे । आपकी पत्नी ने शुद्ध खान-पान का नियम ले रखा है। साधुओं को आहार देने में पूर्ण रुचि है । एक बार दशलक्षण व्रत के उपवास कर चुकी हैं। आपके दो छोटे भाई हैं जिनके नाम रतन लाल, सुमेर मल है जो अपना स्वतन्त्र व्यवसाय करते हैं ।
पता : सुमेरमल पदमकुमार, एन.टी. रोड, नलबाडी (आसाम)
जन्मतिथि : माघ बुदी 19 सं. 1988
शिक्षा : सामान्य
माता-पिता : श्री चांदमल जो गदिया। आपका 72 वर्ष की आयु में 8 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हुआ। 77 वर्षीय माता श्रीमती मोहिनी देवी जी का आर्शीवाद आपको प्राप्त है।
व्यवसाय : जनरल मर्चेन्ट्स