________________
पुत्री - L रूबी
विशेष : युवा कार्यकर्त्ता हैं। सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं। दिगम्बर जैन पंचायत गौहाटी के संयुक्त मंत्री, लायन्स क्लब के सक्रिय सदस्य महासभा के सदस्य, राजनैतिक एवं धार्मिक कार्यों में रुचि रखते हैं। खेल-कूद में विशेष रुचि है। तीर्थ-यात्रा प्रेमी हैं ।
श्री दीपचन्द कपूरचन्द कासलीवाल, गौहाटी (आसाम)
पता:
श्री कपूरचन्द पाटनी
जन्मतिथि : 10 नवम्बर 1942
शिक्षा : एम.ए. (1963) एल एल. बी. (1965) कलकत्ता विश्वविद्यालय से ।
व्यवसाय : एडवोकेट, सीमेन्ट एवं हार्डवेयर के व्यवसायो ।
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज / 131
:
माता-पिता श्री चम्पालाल जी पाटनी आपका स्वर्गवास 72 वर्ष की आयु में सन् 1985 में हुआ। माताजी श्रीमती भंवरी देवी की छत्रछाया अभी प्राप्त है।
L
विवाह आपका विवाह दि. 28/11/1901 को श्रीमती मणिमाला के साथ सम्पन हुआ। मणिमाला भी मैट्रिक पास हैं।
सन्तान : आपके एक पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। एक पुत्र राजेश कुमार कॉलेज के विद्यार्थी हैं। सबसे बड़ी पुत्री सुनिता का विवाह हो चुका है। कुमारी बेला एवं अनुराधा दोनों पढ़ रही हैं।
विशेष : धार्मिक प्रवृत्ति
सन् 1965 में होने वाले गौहाटी पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में आपने इन्द्र के पद को सुशोभित किया। आपके घर में ही जिन चैत्यालय का निर्माण करवाकर वर्ष 1963 में उसमें प्रतिमा विराजमान की थी आपकी माताजी के शुद्ध खान-पान का नियम है। वे मुनियों को आहार देती रहती हैं।
सामाजिक सेवा :
श्री दि. जैन विद्यालय गौहाटी के मंत्री हैं। सामाजिक सेवा में गहरी रुचि है। गौहाटी के प्रमुख समाज सेवी माने जाते हैं । कामरूप चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 7 वर्ष तक मंत्री रह चुके हैं। नार्थ ईस्ट फ्रन्टियर रेल्वे एडवाइजरी बोर्ड, टेलीफोन एडवाइजरी बोर्ड गौहाटी, प्राधिकरण न्यास के सम्माननीय सदस्य हैं।
साहित्य सेवा :
आपके समालोचनात्मक एवं जैनधर्म सम्बन्धी लेख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। आसाम ट्रिब्यूनल (दैनिक) जागृत (साप्ताहिक) पर्व ज्योि 132/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
अच्छे वक्ता एवं लेखक हैं। आप विद्यार्थी अवस्था में अधिकांश कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते रहे। असमिया
न
भाषा में लिख
"भाषा में लिख
१६
A