________________
128/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
__ यशस्वी समाज सेवी
वैसे तो समाज के सभी वयस्क समाजसेवी हैं । समाज के विकास में उनका कहीं न कहीं योगदान रहता ही है । लेकिन वे महानुभाव यशस्वी समाज सेवी हैं जिन्होंने समाज सेवा में अपना यशस्वी योगदान दिया है । मन्दिर निर्माण कराया है, प्रतिमायें विराजमान की हैं, जैन विद्यालयों के संचालन में आर्थिक योगदान दिया है । जिनवाणी के प्रचार-प्रसार में आर्थिक सहयोग दिया है । मुनियों की भक्ति की है उन्हें आहार देकर अपने जीवन को उज्जवल किया है। तीर्थों की वन्दना की है तथा उनके जीर्णोद्धार एवं संरक्षण में योग दिया है। जो संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य हैं । समाज पर अथवा साधर्मी बन्धुओं पर विपत्ति आने पर उसके निराकरण को तत्पर रहते हैं । जिनका जीवन पूर्णतः जैन पद्धति के अनुसार चलता है । इनके अतिरिक्त ऐसी और भी उनको विशेषताएं हैं जिसमें उनको भगवान महावीर का अनुयायी कहलाने में गौरव होता है । उक्त शीर्षक के अन्तर्गत हमने ऐसे ही यशस्वी समाज सेवियों का परिचय दिया है।
-सम्पादक
डीमापुर डीमापुर इम्फाल गौहाटी डीमापुर डीमापुर डीमापुर
1. श्री अजय चन्द सेठी
ति निमः 2. श्री अशोक कुमार कासलीवाल गौहाटी 3. श्री कपूरचन्द जी पाटनी गौहाटी 4. श्री किशन लाल सेठी
नलबाड़ी 5. श्री कैलाशचन्द झांझरी
नलबाड़ी 6, श्री गणपतराय चूडीवाल
डिबूगढ 7. श्री केशरीमल छाबड़ा
इम्फाल 8. श्री चम्पालाल पाटोदी
डिब्रूगढ 9. श्री जय कुमार काला
गौहाटी 10. श्री जयचन्द लाल पाण्ड्या मनमौजी डीमापुर 11. श्री जालमचन्द बगडा
गौहाटी 12. श्री ज्ञानचन्द पाटनी
इम्फाल 13. श्री ज्ञानप्रकाश टोंग्या 14. श्री झूमरमल कासलीवाल प्रभात 15. श्री टीकमचन्द पाटनी
इम्फाल
भी गरमल गगनाल 17. श्री धर्मचन्द झांझरी 18. श्री रथमल बाकलीवाल 19. श्री नन्दलाल गंगवाल 20. श्री निर्मल कुमार झांझरी 21. श्री नेमीचन्द छाबड़ा 22. श्री पदम कुमार सेठी 23. श्री पत्रालाल गंगवाल 24. श्री परतुलाल छाबड़ा 25. श्री प्रकाश चन्द गंगवाल 26. श्री प्रेमसुख सेठो 27: श्री फूलचन्द बगडा 28. श्री भंवरलाल काला 29. श्री भंवरलाल सेठी 30. श्री भंवरीलाल पाण्ड्या सरावगी
डोमापुर
डीमापुर डिब्रूगढ़ गौहाटी इम्फाल डीमापुर गौहाटी गौहाटी
डीमापुर