________________
१८२ ]
त्रिभुजचतुर्भुजक्षेत्र फलानयनसूत्रम् - त्रिभुजचतुर्भुज बाहुप्रति बाहु समासदलहतं गणितम् । मेर्भुजयुत्यधं व्यासगुणं तत्फलार्धमिह बालेन्दोः ॥ ७ ॥
सम त्रिभुज ( ४ )
व्यावहारिक गणित ( अनुमानतः मापसम्बन्धी गणना )
त्रिभुज और चतुर्भुज क्षेत्रों के क्षेत्रफल ( अनुमानतः ) निकालने के लिये नियम - सम्मुख भुजाओं के योगों की अर्द्धराशियों का गुणनफल, त्रिभुज और चतुर्भुज क्षेत्रों के क्षेत्रफल का माप होता है । कङ्कण सहरा आकृति के चक्र की किनार ( rim ) का क्षेत्रफल भीतर और
( १ )
( २ )
( ३ )
समचतुरश्र ( ७ )
गणितसारसंग्रहः
व्यावहारिकगणितम्
त्रिसम चतुरश्र ( १० )
अर्द्धवृत्त
द्विसम त्रिभुज (५)
द्विद्वि समचतुरश्र ( ८ )
विषम चतुरश्र ( ११ )
[ ७. ७
आयत (नेन्द्र )
विषम त्रिभुज ( ६ )
द्विसमचतुरश्र ( ९ )
OFE
समवृत्त ( १२ )
D
कम्बुकावृत्त ( शंख के आकार की आकृति )