________________
आगम अनुयोग ट्रस्ट :
आगम ज्ञान प्रचार का महान् उपक्रम
आगम अनुयोग ट्रस्ट, (पंजीकृत) अहमदाबाद - जैन आगमों को अनुयोग शैली में वर्गीकृत करके शुद्ध मूल पाठ एवं अनुवाद के साथ प्रकाशित करने की योजना को मूर्त रूप दे रहा है ।
कम से कम 500 रुपया देकर इच्छुक व्यक्ति अग्रिम ग्राहक सदस्य बना सकता है ।
D मान्य सदस्यों को सभी आगम ग्रन्थ निःशुल्क दिये जाते हैं ।
योजनानुसार ये ग्रन्थ मूल पाठ के साथ हिन्दी, गुजराती तथा अँग्रेजीतीन भाषाओं में अलग-अलग अनुवाद के साथ प्रकाशित जायेंगे ।
अग्रिम सदस्य किसी भी एक भाषा का एक सेट अपनी रुचि के अनुसार सुरक्षित करवा सकते हैं । और जैसे-जैसे प्रकाशित होंगे, उन्हें प्राप्त होते रहेंगे ।
सम्पर्क के लिये
श्री हिम्मतलाल एस. शाह
मन्त्री - आगम अनुयोग ट्रस्ट
अमर निवास, सोहराबजी कम्पाउन्ड,
वाड्ज, अहमदाबाद - 13