SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 454
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३८८ - धर्मरत्नाकरः - [ १९.१२१ 1543 ) तदुक्तम् - अथाल्पमणुतो नास्ति नास्त्याकाशाद्यथा महत् । तथा मृत्युपकारेषु नानशनात्परं तपः ।। १२*१ 1544 ) सूरौ प्रवचनकुशले साधुजने कायकर्मणि प्रवणें । चित्ते च समाधिरते किमिहासाध्यं समस्तीति ।। १२*२ 1545 ) तदुक्तम् - ज्ञानं यत्रे पुरस्सर सहचरी लज्जा तपः संबलं चारित्रं शिबिका निवेशनभुवः स्वर्गा गुणा रक्षकाः । ॥१२*२॥ पन्थाश्च प्रगुणः शमाम्बुबद्दलच्छाया दयाभावना यानं तन्मुनिमापयेदभिमतं स्थानं विना विप्लवैः ।। १२*३ कहा भी है - जिस प्रकार अणु से कोई अल्प और आकाश से कोई महान् वस्तु नहीं है, उसी प्रकार मृत्यु के उपकारों में अनशन से कोई बडा तप नहीं है ॥ १२१ ॥ आगम में निपुण आचार्य के समीप रहने पर शरीर की क्रियामें दक्ष साधु जन के सावधान होनेपर तथा मन के समाधि में लीन हो जानेपर, भला यहाँ असाध्य - जिस की सिद्धि न हो सकती हो - क्या है ? ( अर्थात् वैसी अवस्था में सभी प्रकार का अभीष्ट सिद्ध होता है ) कहा भी है जिस समाधिमरण के मार्ग में ज्ञान आगे का मार्ग दिखानेवाला है, साथ में लज्जा आगमोक्त विधि से भ्रष्ट होने का खेद - मर्यादारूपी मेरी सहचरी - मित्र के समान सदा समीप में रहनेवाली है, तपरूपी पाथेय-नाश्ता - मेरे साथ है, चारित्ररूपी शिबिका - पालकी वाहन है, स्वर्ग पडाव-बीच में ठहरने के स्थान - है, सत्य, क्षमा आदिक गुण मेरा संरक्षण करनेवाले ( सिपाही ) है, मार्ग - समाधिमरण का मार्ग अथवा मोक्षमार्ग अतिशय सीधा और कषायोपशमरूप प्रचुर पानी से संयुक्त है तथा दया भावनारूपी छाया भी विपुल है, वह मार्ग मुनि को इच्छित स्थान में मुक्तिस्थान में - विना किसी प्रकार के उपद्रव के पहुँचा देता है ।। १२*३ ॥ १२*३) 1 याने. 2 गमनम् 3 कर्तृ. 4 प्रापयेत् 5 उपद्रवैः ।
SR No.090136
Book TitleDharmaratnakar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJaysen, A N Upadhye
PublisherJain Sanskruti Samrakshak Sangh
Publication Year1974
Total Pages530
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Religion, & Principle
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy