SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 380
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३१४ - धर्मरत्नाकर:- . [१५. ५०1243) यथायथं ते ऽपि चतुनिकायाः सक्षेत्रपाला अमराश्च देव्यः । स्वयं महाभक्तिभरावनम्रा यज्ञ सदा सनिहिता भवन्तु ॥ ५० इति सकलदेवताह्वानम् । 1244) आत्मानं देवतगुणानेकीभावं नयन्निव । वक्ष्यमाणेन मन्त्रेण जपं कुर्याद्विचक्षणः ।। ५१ 1245) प्रणवो मायाबीजं परमेष्ठय भिधाक्षराणि चाद्यानि। स्वाहान्तानि च मन्त्रो नाम्ना श्रीमन्त्रराजो ऽयम् ॥ ५२ 1246) एका द्वे तिस्रः संध्या वा जप्यमष्टशतं सदा । न न्यूनमधिकं कुर्वन् गुणाय परिकल्प्यते ॥ ५३ 1247 ) समधिगतदुरापज्योतिऋद्धि विवस्वान् निरुपमगुणशीलादर्शकायान् जिनेन्द्रान् । अचलितकृतयत्नान् सूर्युपाध्यायसाधून भवजलनिधिदूरश्रीकृते ऽध्येतु धीमान् ॥५४ क्षेत्रपालसहित चतुनिकाय देव और देवियाँ स्वयं महाभक्तिके भार से नम्र हो करयज्ञ में सदा समीप स्थित रहें ॥ ५० ॥ यह समस्त देवताओं के आव्हानन का मंत्र है । अपने को देवों के गुणों के साथ मानो एकरूप करने वाला विद्वान् पूजक आगे कहे जानेवाले मंत्र से जप करे ॥ ५१ ॥ 'प्रणव (ॐ) मायाबीज (ही) तथा पंचपरमेष्ठी के नामों के प्रथमाक्षर अ, सि, आ, उ, सा और अन्त में स्वाहा, इस मंत्र को मंत्रराज कहा जाता है ॥ ५२ ॥ - इस मंत्रराज को एक संध्या में, दो संध्याओं में अथवा तीनों संध्याओं में सदा एक सौ आठ बार जपना चाहिये, इस से कम संख्या में नहीं । हाँ, उसका अधिक जप गुण के लिये माना जाता है ।। ५३ ॥ बुद्धिमान् भव्य जीव को प्राप्त हुई दुर्लभज्योति -अनन्त ज्ञान से समृद्ध ऐसे सिद्ध का, अनुपम गुण - अनन्त चतुष्टय आदि - रूप निर्मल पद के धारक अरहन्तों का तथा निश्चल मोक्ष पद के लिये प्रयत्नशील आचार्य, उपाध्याय एवं साधुओं का संसाररूप समुद्र से दूर रहनेवाली लक्ष्मी को - मुक्ति को - प्राप्त करने के लिये अध्ययन - ध्यान - करना चाहिये ॥ ५४॥ ५०) 1 P°चतुर्णिकायाः. 2 PD° ह्वाननम् । ५१) 1 D जप्यम् । ५२) 1 D उन्हीं । ५४) 1 D आचार्य।
SR No.090136
Book TitleDharmaratnakar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJaysen, A N Upadhye
PublisherJain Sanskruti Samrakshak Sangh
Publication Year1974
Total Pages530
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Religion, & Principle
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy