SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 72
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सागर ५० ] श्रीन्य इमे सिद्धा मया ध्येया वंद्या विश्वमुनीश्वरैः । स्तुताश्च मम कर्वन्तु स्वगतिं स्वगुणैः समम् ॥ १० ॥ त्रिलोकप्रज्ञप्ति में भी लिखा है--- देहे भावा हल्ल चरमभवे जस्स जारि संठाणं । तसो तिभागहीणं नुग्गहणा सव्वसिद्धाणं ॥ इस प्रकार जिनागममें लिखा गया है । जो जीव केवल नलकेशरहित सिद्धोंकी अवगाहना मानते हैं सो भ्रम है । इसलिये ऊपर लिखे अनुसार श्रद्धान करना योग्य है । ४७- चर्चा सैंतालीसवीं प्रश्न -- इन तीनों लोकोंमें पैंतालीस लाख योजनके पाँच स्थान बतलाये हैं सो कौन-कौन हैं ? समाधान -- सिद्धक्षेत्र, सिद्धशिला, पहले स्वर्गका ऋजुबिमान, ढाई द्वीप, प्रथम नरकका पहला पाथरा ये पाँच क्षेत्र अलग-अलग पैंतालीस -पैतालीस लाख योजनके हैं । यह कथन त्रिलोकसार, सिद्धांतसार दीपक, त्रिलोकप्रज्ञप्ति, बृहद्हरिवंशपुराण आदि अनेक जैन शास्त्रोंमें हैं । ४८ - चर्चा अडतालीसवीं प्रश्न -- एक-एक लाख योजनके तीन स्थान बतलाये हैं वे इस लोकमें कहाँ-कहाँ है । समाधान -- जंबूद्वीप, सातवें नरकका पहला इन्द्रक नरक और सर्वार्थसिद्धि नामका विमान । ये अलग अलग एक-एक लाख योजनके हैं। लिखा भी है-सर्वार्थसिद्धिर्ज्ञातव्या जंबूद्वीपस्तथैव च । माघवी अप्रतिष्ठानं त्रिस्थानं लक्षयोजनम् ॥४८॥ ४६ - चर्चा उनचासवीं प्रश्न --- सिद्धशिला और सिद्धक्षेत्र दोनों ही अलग-अलग पॅतालीस लाख योजनके बतलाये हैं । वहाँपर अनादिकालसे कर्मोंको नाशकर सिद्ध अवस्थाको प्राप्त होनेवाले अनंत जीव विराजमान हैं जो वर्तमानकालमें Exes 143 [ ५०
SR No.090116
Book TitleCharcha Sagar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChampalal Pandit
PublisherBharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
Publication Year
Total Pages597
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Principle
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy