SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 49
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २२ २३ ) क्षायोपशमिकलब्धि ५दानान्तराय आदि के क्षयोपशम से क्षायोपशमिक दान आदि ५ लब्धि होते हैं । इनका वर्णन हो चुका है । चौतीस स्थान दर्शन (२७) क्षायोपशमिक वेदक सम्यक्त्वइसका वर्णन हो चुका हैं । ( २८ ) क्षायोपशमिक चारित्र या सराय संघम-अप्रत्याख्यानावरण ४ व प्रत्याख्यावरण ४ इन आठ प्रकृतियों के क्षयोपशमने महाव्रतादिरूप चारित्र होता है उसे क्षायोपशमिक ( सराग ) चारित्र कहते हैं । (२९) वेश संयम ( संयमासंयम ) - इस का वर्णन हो चुका हैं । ४. औदयिक भाव २१ होते है औदयिक भाव - अपनी उत्पत्ति के निमित्तभूत कमों के उदय से जो भाव प्रगट हां उन्हें औयिक भाव कहते हैं । (३० से ३३ ) गति ४- इनका वर्णन गतिमार्गणा में हो चुका हैं । (३४, ३५, ३६ ) लिंग ३- इनका वर्णन हो चुका हैं। (३७ से ४० ) कषाय ४ - इनका वर्णन हो चुका है। (४१ से ४६ ) लेश्या ६ - इनका वर्णन लेश्या मागंणा में हो चुका हैं । (४७) मिथ्यादर्शन - इसका सम्यक्त्व मार्गणा में बताया गया है । ( ४८ ) असंयम - इसका मार्गणा में हो चुका हैं । स्वरूप वर्णन संयम (४९) अज्ञान - ज्ञानावरण कर्म के उदय से जो ज्ञान का अभावरूप भाव है उसे अज्ञान भाव कहते है यह अज्ञान औदयिक हैं । (५०) असिद्धत्व - जब तक आठ कर्मों का अभाव नहीं होता, तब तक असिद्धत्व भाव हैं । ५. पारिणामिक भाव ३ है पारिणामिक भाव - जो फर्मों के उदय, उपशम, क्षय, क्षयोपशम की अपेक्षा के बिना होवे वह पारिणामिक भाव है, ये ३ होते हैं । (५१) जीवत्व भाव - जिस से जीवे वह जीवत्व है । वह दो प्रकार का है । १ ला ज्ञान दर्शनरूप और २ रा दशप्राणरूप, इनमें ज्ञानदर्शनरूप जीवत्व शुद्ध पारिणामिक भाव है । और प्राणरूप जीवत्व अशुद्ध पारिणामिक भाव हैं । (५२) भव्यत्व- इसका वर्णन भव्यत्व मार्गणा में हो चुका हैं । (२३) (५३) अभव्यत्व - इसका वर्णन भव्यत्व गण में हो चुका हैं। २४. अवगाहना जिन जीवों के देह है उनके देह प्रमाण तथा देह रहित ( सिद्ध) जीवों के जितने शरीर से मोक्ष गये है, उतने प्रमाण अवगाहना का वर्णन करना इस स्थान का प्रयोजन हैं । २५ बंध प्रकृतियां - १२० होते है । २६ उदय -१२२ - १४८ २७ सत्व २८ संख्या २९ क्षेत्र३० स्पर्शन 27 13 13 " इनका वर्णन कोष्टकों में देखो । ३१ काल ३२ अन्तर (विरहकाल ) - ३३ जाति (योनि) - ८४ लाख है । ३४ कुल-१९९।। लाख कोटि कुल है । इन सब का वर्णन उत्तर भेदों की नामावली में किया है। वहां देखो ।
SR No.090115
Book TitleChautis Sthan Darshan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAadisagarmuni
PublisherUlfatrayji Jain Haryana
Publication Year1968
Total Pages874
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Pilgrimage, & Karm
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy