________________
1416
मार्गदर्शक :
क्षेमन्धर कुलकर आयु पल्य के दस हजारवे भाग प्रमाण, शरीर की ऊचाई ४५ धनुष । इनके समय में सिंह, बाघ आदि और अधिक क्रूर बन गप जनता में भारी भय फैल गया। उन्होंने लोगों को पशुओं की दुष्ट प्रकृति से परिचय कराया और उनसे सुरक्षा का उपाय बताया। दीप जाति के कल्प वृक्ष की हानि हो जाने से
दीपायोत करने का उपाय भी बतलाया।