________________
श्रवणबेल्गोल में बाहुबली की मूर्ति-प्रतिष्ठापना
तर्जनी की लम्बाई मध्यमा की लम्बाई अनामिका की लम्बाई कनिष्ठिका की लम्बाई
53
4.
7
.28
अहंकार को त्यागने और विनय की शिक्षा देने वाले गुरु नेमिचन्द्र सिद्धान्तचक्रवर्ती ने बाहुबली की मूर्ति का सफल अभिषेक करने वाली वृद्धा की मूर्ति स्थापित करने का परामर्श चामुण्डराय को दिया था। फलस्वरूप श्रवणबेल्गोल में भगवान बाहुवली की मूर्ति के चरणों के पास जो आंगन है, उसके बाहर गुल्लिकायज्जी की मूर्ति भी चामुण्डराय ने स्थापित करवायी ।।