SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 54
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Adipurana It is possible that Samantabhadra's initiation name was different. It could have been Jinanando or something similar. If this assumption is correct, then Shivakoti could have been Samantabhadra's disciple, and their time could be contemporary with Samantabhadra. In the stories of worship, a verse from Samantabhadra's Brihatsvayambhustotra is also found. Thus, this topic requires special research. ## Jatacharya Singhanandi This Jatacharya was also known as 'Singhanandi'. He was a very austere ascetic. He died in 'Koppan' in a state of Samadhi. His footprints are also engraved on a hill called 'Pallavaki Gundhu' near Koppan, and below them is an inscription in old Kannada in two lines, which was prepared by a person named 'Chapayya'. His only work, 'Varangacharita', has been edited by Dr. A.N. Upadhye and published by 'Manikchand Granthamala' in Bombay. King Varang lived during the time of the twenty-second Tirthankara, Neminath. Varangacharita is a beautiful poem full of beneficial teachings of Dharma Shastra. Varang has been remembered a lot in Kannada literature. Udyotan Suri, the author of Kuvalayamala, and Ubhayyajinas have remembered him with great respect. Some poets of the Apabhramsha language have also remembered the author of Varangacharita. Upadhyeji has fixed his time in the 7th century AD. ## Kanabhikshu He is the author of the Kathalankaaratmak Granth. This book is unavailable. Acharya Jinasena, while mentioning his book, wrote that Kanabhikshu, whose voice-like flawless and beautiful jewels followed the Dharma Sutra, adorned the Puranasangh. This mention clearly shows that Kanabhikshu must have written some story-book or Purana. It is unfortunate that that unique book is unavailable. I have not seen any mention of Kanabhikshu's Guruparampara. He is also a scholar from before the 9th century. How much before? This is still uncertain. ## Dev Dev is the short name of Devanandi. Vadiraj Suri has also mentioned this short name in his Parshvacharita. According to the inscription no. 40 (64) of Shravanabelagola, his names Devanandi, Jinendrabuddhi, and Pujyapada are famous. This Acharya was a very learned scholar of his time. His talent was multifaceted. This is why later writers have remembered him with great respect. From the mention in 'Darshansar' that in 526 VS, Vajranandi, a disciple of Pujyapada, established the Dravida Sangh in Dakshin Mathura or Madurai, you are proven to be a scholar from before 526 VS. Shri Jinasenacharya has remembered him as a grammarian. In fact, you were a unique grammarian. Your 'Jainendra Vyakaran' has been called 'Apastam Ratna' by the name-mala-kar Dhananjay Kavi. So far, the following books of yours have become available: 1. Jainendra Vyakaran - An unparalleled grammar book. 2. Sarvarth Siddhi - A beautiful and easy commentary on Acharya Griha Pichch's Tattvarth Sutra. 3. Samadhi Tantra - An unparalleled book on Samadhi in spiritual language. 4. Ishtopadeś - A heart-stealing chapter of 51 verses full of teachings. 5. Dashabhakti - A holy flow of devotional sentiment in a scholarly language.
Page Text
________________ आदिपुराण सम्भव है कि समन्तभद्र का दीक्षानाम कुछ दूसरा ही रहा हो । और वह दूसरा नाम जिननन्दो हो अथवा इसी से मिलता-जुलता अन्य कोई। यदि उक्त अनुमान ठीक है तो शिवकोटि समन्तभद्र के शिष्य हो सकते हैं और तब इनका समय भी समन्तभद्र का समकालीन सिद्ध हो सकता है। आराधना की गाथाओं में समन्तभद्र के बृहत्स्वयंभूस्तोत्र के एक पद्य का अनुसरण भी पाया जाता है। अस्तु, यह विषय विशेष अनुसन्धान की अपेक्षा रखता है। जटाचार्य सिंहनन्दी-यह जटाचार्य 'सिंहनन्दी' नाम से भी प्रसिद्ध थे। यह बड़े भारी तपस्वी थे। इनका समाधिमरण 'कोप्पण' में हुआ था। कोप्पण के समीप की 'पल्लवकीगुण्डु' नाम की पहाड़ी पर इनके चरणचिह्न भी अंकित हैं और उनके नीचे दो पंक्ति का पुरानी कनड़ी का एक लेख भी उत्कीर्ण है जिसे 'चापय्य' नाम के व्यक्ति ने तैयार कराया था। इनकी एकमात्र कृति 'वरांगचरित' डॉ० ए० एन० उपाध्ये द्वारा सम्पादित होकर 'माणिकचन्द्र ग्रन्थमाला बम्बई से प्रकाशित हो चुकी है। राजा वरांग बाईसवें तीर्थकर नेमिनाथ के समय हुआ है। वरांगचरित धर्मशास्त्र की हितावह देशना से ओत-प्रोत सुन्दर काव्य है। कन्नड साहित्य में वरांग का खूब स्मरण किया गया है। कुवलयमाला के कर्ता उद्योतन सूरि और उभय जिनसेनों ने इनका बड़े आदर के साथ स्मरण किया है। अपभ्रंश भाषा के कतिपय कवियों ने भी वरांग चरित के कर्ता का स्मरण किया है। इनका समय उपाध्येजी ने ईसा की ७वीं शताब्दी निश्चित किया है। काणभिक्षु-यह कथालंकारात्मक ग्रन्थ के कर्ता हैं। यह ग्रन्थ अनुपलब्ध है। आचार्य जिनसेन ने इनके ग्रन्थ का उल्लेख करते हुए लिखा है कि धर्मसूत्र का अनुसरण करने वाली जिनकी वाणीरूपी निर्दोष एवं मनोहर मणिया ने पुराणसंघ को सुशोभित किया वे काणभिक्षु जयवन्त रहें । इस उल्लेख से यह स्पष्ट जाना जाता है कि काणभिक्षु ने किसी कथा-ग्रन्थ अथवा पुराण की रचना अवश्य की थी। खेद है कि वह अपूर्व ग्रन्थ अनुपलब्ध है। काणभिक्षु की गुरुपरम्परा का भी कोई उल्लेख मेरे देखने में नहीं आया। यह भी नवीं शती से पूर्व के विद्वान् हैं । कितने पूर्व के ? यह अभी अनिश्चित है । देव-देव, यह देवनन्दी का संक्षिप्त नाम है। वादिराज सूरि ने भी अपने पार्श्वचरित में इसी संक्षिप्त नाम का उल्लेख किया है। श्रवणबेलगोल के शिलालेख क्र. ४० (६४) के उल्लेखानुसार इनके देवनन्दी, जिनेन्द्रबुद्धि और पूज्यपाद ये तीन नाम प्रसिद्ध हैं। यह आचार्य अपने समय के बहुश्रुत विद्वान् थे। इनकी प्रतिभा सर्वतोमुखी थी। यही कारण है कि उत्तरवर्ती ग्रन्थकारों ने बड़े सम्मान के साथ इनका संस्मरण किया है। दर्शनसार' के इस उल्लेख से कि वि० सं० ५२६ में दक्षिण मथुरा या मदुरा में पूज्यपाद के शिष्य वज्रनन्दी ने द्राविडसंघ की स्थापना की थी, आप ५२६ वि० सं० से पूर्ववर्ती विद्वान् सिद्ध होते हैं । श्रीजिनसेनाचार्य ने इनका संस्मरण वैयाकरण के रूप में किया है । वास्तव में आप अद्वितीय वैयाकरण थे। आपके 'जैनेन्द्र ब्याकरण' को नाममालाकार धनंजय कवि ने अपश्चिम रत्न कहा है। अब तक आपके निम्नांकित ग्रन्थ उपलब्ध हो चुके हैं : १. जैनेन्द्रव्याकरण-अनुपम, व्याकरण ग्रन्थ । २. सर्वार्थसिद्धि-आचार्य गृढ पिच्छ के तत्त्वार्थसूत्र पर सुन्दर सरस विवेचन । है. समाधितन्त्र-आध्यात्मिक भाषा में समाधि का अनुपम ग्रन्थ । ४. इष्टोपदेश-उपदेशपूर्ण ५१ श्लोकों का हृदयहारी प्रकरण । ५. दशभक्ति-पाण्डित्यपूर्ण भाषा में भक्तिरस का पावन प्रवाह। । १. "सिरि पुज्जपावसीसो दाविडसंघस्स कारणो बुट्ठी । नामेण वज्जणवी पाहुडवेदी महासत्थो। पंचसए डब्बीसे विक्कमरायरस मरणपतरस । दक्विणमहुरा जादो दाविइसघो महामोहो॥"
SR No.090010
Book TitleAdi Puran Part 1
Original Sutra AuthorJinsenacharya
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2004
Total Pages782
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Mythology, & Story
File Size27 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy