________________
उपक्रम (३) विद्युतीय बैंगनी ऊर्जा-- Electric Violet Energy
(क) रत्न के ऊर्जा क्षेत्र और गुणवत्ता की जांच कीजिए। (ख) अपने तालु से जीभ लगाइए। (ग) ईश्वर से प्रार्थना करके, ev को 11 -- H तकनीक से ग्रहण कीजिए।
अपने H को रत्न की ओर करते हुए ev का प्रेषण कीजिए और साथ ही तीन बार 9V से निम्न प्रार्थना कीजिए
"ओ, विद्युतीय बैंगनी ऊर्जा, कृपया इस रत्न को समस्त गंदी और रोगग्रस्त ऊर्जा, (यदि आप रत्न का किसी के मानसिक/मनोवैज्ञानिक रोग के उपचार में प्रयोग करें, तो यहां पर 'समस्त नकारात्मक मानसिक/मनोवैज्ञानिक ऊर्जाएं, समस्त नकारात्मक सोच के आकारों, समस्त नकारात्मक परजीवियों · भी सम्मिलित कर लीजिए). पिछले समस्त मनोवैज्ञानिक छापों और पिछले समस्त प्रोग्रामों से स्वच्छ कीजिए। इसके लिए आपको धन्यवाद ।
"Q Elective Violet Energy, please cleanse this crystal of all dirty and diseased energies, (if you are using the crystal for psychotherapic purpose, please include 'all negative psychic energies, all negative thought entities and all negative elementals' herein). all previous psychic impressions and all previous programmes. Thank you for the same."
इसका चित्रण चित्र संख्या ५.११ में दिया है। आपने 7 से प्रार्थना करते हुए, जिमसे स्वच्छ करने के लिए कहा है, उन सभी को हटाने के उद्देश्य से इच्छाशक्ति का प्रयोग करते हुए, ev द्वारा रत्न की सफाई लगभग दस बार कीजिए। प्रत्येक बार हाथ को झटकते हुए. इन सभी को नमक के धोल की ओर उन्हें नमक के घोल में घुलने एवम् नष्ट होने के उद्देश्य से फैकिये, जिस प्रकार आप
स्थानीय झाड़ बुहार में करते हैं। (च) अपने हाथों को ev से धोइए।