________________
(53) Torquoise (A gem of greenish-blue colour) हरितक्रांति, फीरोजा
(54) Tourmaline
(क) Black Tourmaline
(ग) Pink Tourmaline (Rubellite)
(घ) Watermelon Tourmaline
(55) Unikite
-
(1) Cat's Eye लहसुनियाँ
(2) Moonblue
—
सुरक्षा, ठीक करना ( healing), सौभाग्य और दीर्घ आयु प्रदान करता है। स्त्री के जननांगों के तंत्र की खराबियों को ठीक करने में भी सहायता प्रदान करता है।
आभा मण्डल की स्वच्छता करने वाला और सभी स्तरों पर यह सुरक्षा प्रदान करने वाला पत्थर है ।
स्त्री के संतुलन और भौतिक उपचार ( healing) को बढ़ावा देता है।
असंतुलन को ठीक करता है। अपराध की भावना को सहज करता है।
शारीरिक और भावनात्मक आवश्यक्ताओं का संतुलन करता है। अंगों, मांसपेशियों और नाजुक कोशिकाओं पर प्रभाव डालता है ।
(ख) उक्त रत्नों के अतिरिक्त कुछ और रत्न भी होते हैं जैसे:
यह धूसर - भूरे ( grey) रंग का होता है।
यह पीला सा लाल रंग का होता है।
(3) Zircon
गोमेदक
प्रस्तुतकर्ता का नोट --
प्रत्येक रत्न के अपने- अपने गुण होते हैं। हर रत्न हरेक को माफिक नहीं आता। रत्न धारण करने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श आवश्यक है।
५४४१