________________
नोट: टूरमैलीन बोरोन एल्यूमिनियम सिलिकेट (Boron aluminium
silicate) खनिज पदार्थ का होता है और विभिन्न रंगों में मिलता है। इसमें असाधारण विद्युतीय गुण होते हैं और जवाहरात के
तौर पर प्रयोग किया जाता है। (५५) हीरा (Diamond)-- यद्यपि यह विद्युतीय बैंगनी रंग का प्राण
प्रेषित करता है, किन्तु यह अत्यन्त ताकतवर होता है। यदि उपचारक कुशल न हो और इस ऊर्जा को नम्र न कर सके, तो
उपचार प्रक्रिया धीमी पड़ सकती है। (६) रक्तमणि (Garnet)-- इसके द्वारा प्रेषित प्राण ऊर्जा गहरे लाल
रंग की होती है। सामान्य तौर पर, यह उपचार के लिए अयोग्य है, जब तक कि उपचारक जान बूझकर इसको काफी अधिक
सफेद ऊर्जा से मिश्रित न कर ले।। (घ) दो अंगूठियों को पहनने से और अधिक शक्तिशाली होना
दो अंगूठी दोनों हाथों की अंगूठी वाली उंगलियों में पहनी जा सकती हैं, जिससे आप और अकि शक्तिशाली हो सकते हैं। किन्तु इस बात का ध्यान रहे कि जो हाथ प्राण ऊर्जा प्राप्त करे, उसमें अधिक बड़ा रत्न होना चाहिए, जिससे आप प्रेषित ऊर्जा के तुलना में अधिक ऊर्जा प्राप्त कर सकें। इस प्रकार यह सम्भावना है कि आप कम खालीपन महसूस करेंगे। यह अति महत्वपूर्ण है कि अंगूठी का रत्न
यथोचित रूप से पवित्रीकृत किया हुआ हो। रंगीन रत्नों के गुण- Properies of Color Crystals (क) इनके गुण उनके रंग वाली रंगीन प्राण ऊर्जा के गुणों के समान होते
हैं। इस सम्बन्ध में अध्याय ८ के क्रम संख्या ४ से १० तक एवम् १६ का अवलोकन करें। निम्न तालिका में विभिन्न रंगीन रत्नों के गुण दिग्दर्शित हैं:
(७)
५.४२९